उत्तराखंड

uttarakhand

Dog Killing Case: मालिक ने की कुत्ते की बेरहमी से हत्या, शिकायत लेकर पड़ोसी पहुंचे थाने, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 17, 2023, 8:47 AM IST

Dog Killing Case हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में कुत्ते की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना की पड़ोसियों ने शिकायत की, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक युवक पर उसके पालतू कुत्ते को जान से मारने का आरोप लगा है. पड़ोसियों ने युवक पर कुत्ते की हत्या का आरोप लगाते हुए काठगोदाम थाना में मामला दर्ज कराया है. पूरे मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र के कपिल भवन चौकी क्षेत्र निवासी रोबिन कुमार व अन्य लोगों की ओर से पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोप लगाया गया है कि कॉलोनी निवासी विशाल नाम का युवक ने अपने पालतू कुत्ते की गला घोट कर बेरहमी से हत्या कर दी.मारने के बाद उसे दफनाने के लिए वह घर के पास ही गड्ढा खोद रहा था, तभी उन्होंने देख लिया.पूछने पर विशाल बहाना बनाते हुए कहा कि एक्सीडेंट में कुत्ते की मौत हुई है.
पढ़ें-कुत्ते की हत्या मामले में 5 के खिलाफ केस दर्ज, दफनाए डॉगी का हुआ पोस्टमॉर्टम

जबकि कुछ लोगों ने विशाल को अपने कुत्ते के गले में रस्सी डालकर उसका गला घोटते हुए देख लिया था. दफनाने के दौरान उसका गला रस्सी से कसा हुआ था और उसकी जीभ बाहर निकली थी शरीर पर चोट के निशान भी थे. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो विशाल उनसे लड़ने लगा और पड़ोसियों को जान से मारने की धमकी देने लगा. पूरे मामले में पड़ोसियों ने विशाल के खिलाफ काठगोदाम थाने में कुत्ते की हत्या के मामले में मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें-श्रीनगर में लोगों को काट रहे बंदर, पौड़ी में की जा रही नसबंदी

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details