उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की स्थिति पर नजर रख रहे PM मोदी, सरकार भेज रही हर पल की रिपोर्ट

By

Published : Oct 20, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 10:29 PM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ आपदाग्रस्त रामगढ़ क्षेत्र का हवाई और स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों से मिलकर उनकी पीड़ा सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

pushkar singh dhami
पुष्कर सिंह धामी

नैनीतालःउत्तराखंड में बारिश जमकर कहर बरपा चुका है. अभी तक करीब 55 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि, कई लोग लापता हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं. इस कड़ी में सीएम धामी, आपदा मंत्री प्रबंधन धन सिंह रावत और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रामगढ़ के आपदाग्रस्त क्षेत्र का हवाई व स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही आपदा पीड़ित लोगों से मुलाकात की. वहीं, पीएम मोदी उत्तराखंड की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र में आपदा के चलते काफी नुकसान हुआ है. संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. बिजली, पानी की आपूर्ति ठप हो चुकी है. जिस वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जनता को अधिक समय तक परेशानी न हो, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को बिजली, पानी और विद्युत की आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम धामी ने किया आपदाग्रस्त रामगढ़ क्षेत्र का दौरा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड आपदाः चुकुम गांव में फंसे 50 से ज्यादा लोग, राहत सामग्री लेकर पहुंचा चॉपर

केंद्र सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्टःमुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राहत कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. जिससे आपदा पीड़ितों तक तत्काल मदद पहुंचाई जा सके. साथ ही कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. ताकि क्षेत्रवासियों को आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके.

ये भी पढ़ेंःचीन सीमा से सटे दारमा घाटी में फंसे 80 से अधिक पर्यटक, बर्फबारी में दो की मौत

आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर पीएम मोदी की नजरःकेंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जो नुकसान हुआ है, अब उसकी पूर्ति करनी है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव मदद करेगी. सरकार जनता के साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर है और हर पल की रिपोर्ट प्रधानमंत्री तक भेजी जा रही है.

ये भी पढ़ेंःन सड़कें बचीं, न रेल लाइन... आपदा की 'बाढ़' में बह गए 5 हजार करोड़ रुपए

मृतक परिवार को मिलेगा 4 लाख मुआवजाःवहीं, आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से आपदा में मृतक परिवार के सदस्य को 4-4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की गई है. जिन लोगों के घरों को नुकसान हुआ है. उन लोगों को एक लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. जल्द ही उत्तराखंड में राहत पैकेज की घोषणा भी की जाएगी.

Last Updated : Oct 20, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details