उत्तराखंड

uttarakhand

इलाज के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया गंभीर आरोप

By

Published : Mar 28, 2021, 11:47 AM IST

रामनगर में 15 वर्षीय सनी की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Ramnagar
रामनगर

रामनगरःनैनीताल जिले के रामनगर में 15 वर्षीय सनी की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सनी की इलाज के दौरान मौत

दरअसल, रामनगर के छोई क्षेत्र में 15 वर्षीय सनी की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे पास के ही एक निजी डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने सनी को बुखार की शिकायत बताकर दवाई दी और घर भेज दिया. वहीं दवाई खाने के बाद सनी की तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी. जिसके बाद सनी को दूसरे निजी अस्पताल में दिखाया गया, लेकिन हालत नाजूक होने के कारण उसे रामनगर सयुंक्त अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं सयुंक्त अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सनी को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन आग बबूला हो गए.

ये भी पढ़ेंः आर्मी की परीक्षा देने कोटद्वार जा रहे युवाओं की गाड़ी खाई में गिरी, एक की मौत, 12 घायल

इस दौरान डॉक्टरों ने घटना की सूचना रामनगर पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक सनी को पिछले 2 दिन से बुखार आ रहा था. परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि प्राइवेट डॉक्टर के गलत इलाज से सनी की मौत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details