उत्तराखंड

uttarakhand

त्योहार की खुशियां मातम बदली, सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत

By

Published : Oct 5, 2022, 5:17 PM IST

हल्द्वानी में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई. यहां दशहरे के दिन बाइक सवार भाई बहन सड़क हादसे का (road accident in Haldwani) शिकार हो गए. इस हादसे में दोनों की मौत (Brother and sister died) हो गई. इस घटना के बाद दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: रामपुर बाइपास रोड पर बुधवार को बड़ा हादसा (road accident in Haldwani) हो गया. यहां सड़क हादसे में बाइक सवार भाई बहन की मौत (Brother and sister died) हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर शवों को कब्जे में लिया.

जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के हल्दुचौड़ क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास बाइक और पिकअप की जोरदार भिडंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार रेखा जोशी पत्नी तारा दत्त जोशी उम्र 42 साल निवासी डी क्लास हल्दुचौड़ की मौके पर हो दर्दनाक मौत (sister died in road accident) हो गई, जबकि बाइक चला रहे महिला भाई पंकज जोशी पुत्र स्व. ईश्वर दत्त जोशी उम्र 34 वर्ष निवासी खैरना सिमलाकोट पाटी चंपावत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पढ़ें-मां-दादी को बाइक पर लेकर लौट रहा था घर, तीनों को बस ने कुचला, दादी की दर्दनाक मौत

दुर्घटना के बाद चालक पिकअप वाहन को लेकर फरार हो गया. पुलिस पिकअप की तलाश में जुटी है. इस घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला हल्द्वानी से डॉक्टर से इलाज कराने के बाद अपने भाई के साथ बाइक पर जा रही थी. तभी हनुमान मंदिर के पास तीव्र मोड़ पर पिकअप और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पिकअप चालक की तलाश की जा रही है. जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details