हल्द्वानीःकुमाऊं के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव से पहले जमकर अराजकता हो रही है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने-अपने समर्थन में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं उनके समर्थक भी कॉलेज में पहुंच रहे हैं. छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह कमेटी के सारे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बुधवार को भी रैली निकालने के दौरान दो छात्र गुटों में झड़प हो गई. जिसमें जमकर हाथापाई हुई. साथ ही एक दूसरे पर लाठी डंडे भी बरसाए. जिसमें कई छात्र घायल भी हुए हैं.
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में झड़प की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कुछ छात्रों को हिरासत में लिया. लगातार हो रही अराजकता के बीच नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि लिंगदोह कमेटी के नियमों के आधार पर ही छात्रों को चुनाव प्रचार करने दिया जाएगा. यदि किसी ने कानून का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी. इससे पहले भी मुकदमे दर्ज हुए हैं. आज फिर से इस तरह के घटनाएं सामने आई हैं. इसमें कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःDAV PG College Dehradun में छात्रसंघ चुनाव का शोर, ABVP ने की प्रत्याशियों की घोषणा