उत्तराखंड

uttarakhand

प्रदेश में 63 हजार हेक्टेयर फसल चढ़ी आपदा का भेंट, कृषि मंत्री बोले- सरकार किसानों के साथ

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 11:17 AM IST

Agriculture Minister Ganesh Joshi इस मानसून सीजन में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. सरकार किसानों को मुआवजा देकर राहत देने में लगी हुई है. इसी कड़ी में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है. सरकार किसानों की हर संभव मदद करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किसानों को मदद का दिया आश्वासन

हल्द्वानी: बीते दिनों उत्तराखंड में आई आपदा से आम आदमी के साथ-साथ सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं आपदा और बाढ़ से किसानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि बीते दिनों हुई भारी बरसात के चलते हरिद्वार सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसके चलते फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं. वहीं प्रदेश में 63 हजार हेक्टेयर फसल आपदा की भेंट चढ़ गई.

गणेश जोशी ने बताया कि अभी तक किसानों को त्वरित राहत के तौर पर करीब सात करोड़ रुपए मुआवजा वितरण किया जा चुका है. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त टीम किसानों के नुकसान का सर्वे भी कर चुकी है और उम्मीद है कि किसानों के हुए नुकसान का जल्द भरपाई कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों के हुए नुकसान के लिए केंद्र सरकार से बजट की मांग की गई है और उम्मीद है कि जल्द बजट मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हरिद्वार क्षेत्र में हुआ है. जहां बाढ़ से किसानों की फसल बर्बाद हुई है.
पढ़ें-हरिद्वार में जलभराव से फसलों को भारी नुकसान, कुछ किसानों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा, सीएम से की भेंट

हरिद्वार के किसानों को 7 करोड़ रुपए से अधिक का मुआवजा अभी तक वितरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में भी किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. जहां नैनीताल और उत्तरकाशी जिले में नुकसान का आकलन किया गया है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उनके बिजली का बिल को माफ किया गया है. इसके अलावा बैंक लोन किश्त को रोक दिया गया है. किसानों की इस संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में सिडकुल और शुगर फैक्ट्री से निकले केमिकल के पानी से गन्ने की फसल को भी नुकसान पहुंचा है, उसकी भी जांच हो रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जितनी भी मदद होगी, सरकार द्वारा किसानों की हर संभव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details