उत्तराखंड

uttarakhand

15 जून को लगेगा विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर मेला, बाबा के आशीर्वाद से बदल जाती है किस्मत

By

Published : Jun 5, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 10:14 AM IST

15 जून को लगने वाले कैंची धाम मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन और मंदिर समिति ने तैयारियों तेज कर दी हैं. इस बार कैंची धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसके लेकर ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

15 जून को लगेगा विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर मेला

हल्द्वानी: उत्तराखंड का विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में 15 जून को लगने वाले मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन बैठक कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कमर कस चुका है.

डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि बाबा नीम करोली महाराज का कैंची धाम मेला में भारी संख्या में श्रद्धालु आने की उम्मीद है. ऐसे में वहां पर पार्किंग के साथ-साथ यातायात की व्यवस्था दुरुस्त करने की सभी तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने बताया कि कैंची धाम के लिए भविष्य के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही हैं. लेकिन 15 जून को लगने वाला मेला जिला प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती है. प्राथमिकता के आधार पर अतिरिक्त पार्किंग के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी. इसके अलावा अल्मोड़ा से नैनीताल और हल्द्वानी की आने वाले वाहनों के रूट के डायवर्जन भी किया जाएगा. मंदिर प्रबंधक और प्रशासन के बीच बैठक कर मेले की भव्य तैयारियां की जा रही हैं.
पढ़ें-Hanuman Jayanti 2023: हर भक्त की बिगड़ी तकदीर संवारते हैं बाबा नीब करौरी, रहस्यों से भरा है कैंची धाम

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि मेला की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे. इसके अलावा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. सुव्यवस्थित ढंग से मेला संपन्न हो इसके लिए क्षेत्र को सेक्टर और जोन में भी बांटा जाएगा. मेले में व्यवस्थाओं के लिए एडिशनल एसपी,कई सीओ समेत पीएसी और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जहां सीसीटीवी कैमरे से आने जाने वालों की निगरानी की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बार भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए पहले से ही इस बात तैयारियां शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करोली महाराज का कैंची धाम मंदिर पूरे विश्व में विख्यात है. बाबा का धाम भारत के कई जाने-माने हस्तियों के साथ ही श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. बाबा नीम करोली महाराज की अद्भुत शक्तियां और चमत्कार कई लोगों के जीवन में बदलाव लाया है. यही वजह है कि हर साल बाबा के भक्तों में वृद्धि हो रही है.

Last Updated : Jun 5, 2023, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details