उत्तराखंड

uttarakhand

शादी के बाद से मांग रहे थे बड़ी कार, बेटी छीन मां को घर से निकाला, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

By

Published : May 9, 2023, 6:12 PM IST

Updated : May 9, 2023, 6:32 PM IST

एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर दहेज के लिए परेशान करने और उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि गाड़ी की मांग को लेकर उसे परेशान किया जाता था. धीरे-धीरे उसको प्रताड़ित करने का सिलसिला बढ़ता गया और 2021 में उसके ससुरालवालों ने उसकी बेटी को छीनकर उसे घर से निकाल दिया गया. वहीं, एसीजेएम कोर्ट के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

woman filed a dowry case
woman filed a dowry case

केस की जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार.

लक्सर (हरिद्वार):एक महिला ने अपने पति समेत पांच ससुरालवालों पर दहेज का दवाब बनाने और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि 2018 में शादी के बाद ससुरालवालों की ओर से बड़ी गाड़ी की मांग उठने लगी. धीरे-धीरे प्रताड़ना बढ़ने लगी. यही नहीं, 2021 में ससुरालियों ने उससे उसकी छोटी सी बच्ची को छीन लिया और उसे घर से निकाल दिया. वहीं, लक्सर एसीजेएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

महिला ने शिकायत में बताया कि, वो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कंकरखाता रसूलपुर गांव की रहने वाली है. उसकी शादी फरवरी 2018 में लक्सर क्षेत्र के रायसी में हुई थी. महिला के मुताबिक, शादी के समय उसके पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था, साथ ही एक छोटी कार भी दी थी, लेकिन ससुराल वाले दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे. वो एक बड़ी गाड़ी दिए जाने की मांग कर रहे थे.
पढ़ें-दहेज के लिए मां पर खौलता पानी फेंका, गर्म तवे से जलाया, बच्चों से सुनिए हैवान दादी की कारस्तानी

जब प्रतिभा के मायके वालों ने कार देने से मना कर दिया, तो उन्होंने प्रतिभा को परेशान करना शुरू कर दिया. इस दौरान प्रतिभा ने एक बेटी को भी जन्म दिया. इसके बाद उसके ससुराल वालों ने उसे ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया. 2021 जून में प्रतिभा के ससुराल वालों ने बेटी को छीनकर उसे घर से निकाल दिया.
पढ़ें-पति की पिटाई से नाराज होकर घर से निकली दिल्ली की महिला, पुलिस ने किराया देकर वापस भेजा

इसके बाद महिला ने अपनी बेटी को वापस लेने के लिए लक्सर परिवार न्यायालय में केस किया, जिसके बाद उसे बेटी दिए जाने की अनुमति मिल गई. लेकिन जब वो बेटी से मिलने ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. महिला के मुताबिक, बाद में उसने उच्च अधिकारियों से मिलकर भी शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिला के अधिवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि इसके बाद उसने लक्सर एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था.

वहीं, लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर महिला के पति, ससुर, सास, देवर व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Last Updated : May 9, 2023, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details