उत्तराखंड

uttarakhand

इंस्टाग्राम चलाते हुए महिला ने अचानक लगा ली फांसी, वजह जानने में जुटी पुलिस

By

Published : Aug 11, 2022, 8:59 PM IST

रुड़की में इंस्टाग्राम चलाते हुए महिला ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. महिला के पति का कहना है कि उसका पत्नी के साथ विवाद या कोई भी गृह कलेश नहीं था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुड़कीःहरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोत में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर आत्महत्या (Woman commits suicide by hanging from fan) कर ली. बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले महिला इंस्टाग्राम चला ( suicide by hanging from fan while running Instagram) रही थी. आत्महत्या करने के पीछे का कोई कारण पता नहीं चल पाया है. घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी कादिर अपनी पत्नी हुमा और 2 बच्चों को साथ सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोत में एक किराए के मकान में रहता है. गुरुवार करीब 11 बजे कादिर अपने काम पर चला गया. शाम करीब 4:30 बजे कादिर की पत्नी हुमा ने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मां को पंखे से लटकता देख बेटे ने पड़ोस में किराए में रह रहे लोगों को बताया. लेकिन तब तक हुमा की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ेंः फायरिंग मामले का खुलासा, ससुर को जाने से मारने के लिए दामाद ने चलाई थी गोलियां, आरोपी अरेस्ट

किराएदारों के मुताबिक, जब वह हुमा के कमरे में गए तो बिस्तर पर मोबाइल पड़ा हुआ था. जिसमें इंस्टाग्राम चल रहा था. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. वहीं, महिला के पति को कहना है कि उसके और पत्नी के बीच किसी भी तरह कोई विवाद नहीं था और ना ही कोई गृह कलेश था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details