हरिद्वार: 2 दिन बाद कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है. जिसमें लाखों की संख्या में कांवड़िए हरकी पैड़ी से गंगाजल भर पैदल ही अपने-अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान करते हैं. जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर बड़ी-बडी बैठकें हुई. जिसमें हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने की बात भी कही गई. साथ ही कांवड़ियों के लिए कांवड़ पटरी पर लाइट और पानी की सभी तैयारियां पूरी करने की बात भी हुई, लेकिन हरकी पैड़ी से कुछ ही दूरी पर पैदल मार्ग की हालत खस्ता है, जहां बरसात का पानी भरा है. ऐसे में टूटी कांवड़ पटरी पर नंगे पांव कांवड़िए कैसे चलेंगे.
खराब सड़क से गुजरेंगे कांवड़िए:स्थानीय निवासी पंडित अधीर कौशिक का कहना है कि कांवड़िए जैसे ही हरकी पैड़ी से गंगाजल भरकर कांवड़ पटरी की ओर बढ़ेंगे, तभी उन्हें खराब सड़क का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि वहां बजरी उखड़ी है. उन्होंने बताया सरकार एक तरफ तो कांवड़ियों के स्वागत में पुष्प वर्षा की बात कह रही है, दूसरी तरफ जिस मार्ग पर कांवड़िए चलेंगे उसकी हालत बेहद खराब है. वहीं, अगर जिला प्रशासन समय रहते मार्ग ठीक नहीं करता, तो उन्हें अपने संसाधनों से वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ेगी.
रमेश पोखरियाल निशंक ने कावड़ पटरी ठीक न होने की कबूली बात:हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कोरोना काल के बाद हर बार कावड़िया बड़ी संख्या में आ रहे हैं. जिनके स्वागत और व्यवस्थाओं के लिए कई बैठकें की गई हैं और सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, ताकि किसी भी कावड़िया को असुविधा ना हो. उन्होंने ने यह भी माना कि कुछ स्थानों पर कावड़ पटरी ठीक नहीं है, लेकिन उसको जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा.
भीड़ का दबाव बढ़ने से हिल बाईपास मार्ग खुलेगा:धर्मनगरी में कांवड़ मेले की शुरुआत होने पर भीड़ का दबाव बढ़ने से इस बार भी हिल बाईपास मार्ग खोला जाएगा. इस संबंध में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी अजय ने हिल बाईपास मार्ग का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने अधिकारियों को तय समय पर मार्ग की मरम्मत का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं.