उत्तराखंड

uttarakhand

वसीम रिजवी का एक और विवादित बयान, बोले- ISIS के शिकंजे में फंसे मदरसे

By

Published : Dec 24, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 7:34 PM IST

वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी अपने बयानों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा बयान उन्होंने एनआरसी और मदरसों को लेकर (wasim rizvi controversial statement on Madrasa) दिया है. उन्होंने सीधे आरोप लगाया है कि मदरसे आईएसआईएस के शिकंजे में फंस गए हैं.

wasim rizvi controversial statement on Madrasa
वसीम रिजवी का एक और विवादित बयान

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में हुई धर्म संसद में दिए गये भाषणों के सामने आने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी लगातार एक के बाद एक विवादित बयान दे रहे हैं. ताजा बयान उन्होंने मस्जिद और मदरसों को लेकर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मदरसे आईएसआईएस (ISIS) के शिकंजे में फंस गए हैं. ऐसे में इन्हें जल्द से जल्द बंद कर देना चाहिए.

हरिद्वार धर्म संसद पर लगातार बयानबाजी हो रही है. बीते रोज सोशल मीडिया पर संतों की ओर से विवादित भाषण दिए गए थे, जिसके बाद हरिद्वार स्थित ज्वालापुर के स्थानीय निवासी की तहरीर पर हरिद्वार पुलिस ने नगर कोतवाली में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (FIR on Wasim Rizvi in hate speech case) और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

वसीम रिजवी ने की मदरसों को बंद करने की मांग.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला: वसीम रिजवी के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

वसीम रिजवी का विवादित बयान:वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद भी वसीम रिजवी बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने एक विवादित बयान दे डाला है, जिसमें वसीम रिजवी यानी जितेंद्र त्यागी सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए ही एनआरसी लागू करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि देश में एक बार फिर से एनआरसी लागू होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःवसीम रिजवी का विवादित बयान, बोले- मुसलमान ज्यादा बच्चे पैदा कर आतंकी फौज बनाना चाहते हैं

इसके साथ ही वसीम रिजवी ने मदरसों को बंद करने की मांग (wasim rizvi controversial statement on Madrasa) भी की है. वसीम रिजवी का कहना है कि मस्जिद और मदरसे आईएसआईएस के शिकंजे में फंस गए हैं, इसलिए ये जल्द से जल्द बंद होने चाहिए. इसी के साथ ही भारत में समान शिक्षा होनी चाहिए.

Last Updated : Dec 24, 2021, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details