उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार में सड़क हादसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

By

Published : May 19, 2022, 10:04 PM IST

हरिद्वार में शंकराचार्य चौक पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे पिकअप वाहन में जा घुसी. इस सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

Haridwar
Haridwar

हरिद्वार:शहर कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां शंकराचार्य चौक पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे पिकअप वाहन से जा टकराई. इस दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भागीरथी पयर्टक आवास के सामने फ्लाईओवर की सर्विस लेन पर मैक्स पिकअप में सीमेंट की बोरियां भरकर जा रही थी. शंकराचार्य चौक से चंडीपुल की सर्विस लेन में लेते समय ‌मैक्स पिकअप में कार पीछे से घुस गई. हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें-दहेज प्रताड़ना के मामले में पति समेत 5 पर मुकदमा दर्ज, गर्भवती ने छत से कूदकर की थी आत्महत्या

हादसे की जानकारी मिलते ही रोड़ीबेल वाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने राहगीरों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया, जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है. इस दौरान सर्विस लेन पर काफी लंबा जाम लग गया था, जिसे बाद में पुलिस ने खुलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details