उत्तराखंड

uttarakhand

शुगर मिल ने 40.50 करोड़ रुपये का किया भुगतान, किसानों ने जताई खुशी

By

Published : Mar 31, 2022, 11:06 AM IST

लक्सर शुगर मिल चालू पेराई सत्र में किसानों को 28 फरवरी तक का भुगतान कर चुकी है. ऐसे में अब मिल प्रबंधन ने किसानों को 1 से 15 मार्च तक का भुगतान किया है.

Sugar mill paid Rs 40.50 crore to cane farmer
शुगर मिल ने 40.50 करोड़ रुपये का किया भुगतान.

लक्सर: शुगर मिल ने गन्ना किसानों को चालू पेराई सत्र में 15 मार्च तक का भुगतान कर दिया है. मिल प्रबंधन ने 40.50 करोड़ रूपये के चेक समितियों को जारी कर दिए हैं. वहीं, समय पर भुगतान होने से गन्ना किसानों ने अपनी खुशी जाहिर की है.

रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने चालू सत्र में किसानों को भुगतान के लिए इंतजार नहीं करना पड़ रहा है. शुगर मिल की ओर से चालू पेराई सत्र में सातवीं बार किसानों को भुगतान किया गया है. लक्सर शुगर मिल चालू पेराई सत्र में किसानों को 28 फरवरी तक का भुगतान कर चुकी है. ऐसे में अब मिल प्रबंधन ने किसानों को 1 से 15 मार्च तक का भुगतान किया है.

पढ़ें-अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ विस. का सत्र, 21,117 करोड़ का बजट हुआ पास

लक्सर शुगर मिल के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल ने बताया कि 1 से 15 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का 40.50 करोड़ रूपये का भुगतान गन्ना समितियों को जारी कर दिया है. वहीं, शुगर मिल की ओर से किए गए भुगतान को लेकर किसानों ने भी अपनी खुशी जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details