उत्तराखंड

uttarakhand

Patwari Paper Leak Case: अब निकला दिल्ली कनेक्शन, दो नए आरोपी गिरफ्तार, प्रिंटर-कार बरामद

By

Published : Jan 23, 2023, 5:25 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 6:25 PM IST

पटवारी-लेखपाल पेपर लीक मामले में दो अन्य आरोपियों दीपक और सौरभ प्रजापति को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों के कब्जे से अभ्यर्थियों से लिए गए पैसों का लेखा-जोखा भी बरामद हुआ है. अब तक पटवारी पेपर लीक मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस लगातार सीसीटीवी और अन्य सबूतों की मदद से कार्रवाई कर रही है.

Patwari paper leak case
दो नये आरोपियों को एसआईटी ने किया गिरफ्तार

दो नये आरोपियों को एसआईटी ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार: पटवारी पेपर लीक प्रकरण में 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपियों संजीव दुबे और राजपाल से पूछताछ के बाद पुलिस ने न केवल महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं बल्कि इस मामले में दो अन्य आरोपियों दीपक व सौरभ प्रजापति को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. अब तक एसआईटी पटवारी पेपर लीक मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पटवारी पेपर लीक में दो और आरोपी गिरफ्तार: पटवारी पेपर लीक मामले में एसआईटी और हरिद्वार पुलिस की जांच में आरोपियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में हुई पूछताछ और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बरामदगी के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दो अन्य आरोपियों के नाम कनखल थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर मुख्य आरोपी संजीव चतुर्वेदी व राजपाल से प्रकरण से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और उपकरण बरामद किए हैं.
पढ़ें-UKPSC: फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर STF से आयोग ने मांगी रिपोर्ट, जानिए क्यों

पुलिस के हाथ लगे कई सबूत: पटवारी पेपर लीक मामले में अब तक संजीव प्रकाश चतुर्वेदी, रितु चतुर्वेदी, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, राजपाल, संजीव कुमार दुबे, रामकुमार, सोनू पाडली उर्फ खडकू को गिरफ्तार किया गया था. जिनमें में पुलिस ने मुख्य आरोपी चाचा-भतीजे संजीव दुबे और राजपाल की 19 जनवरी से 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल की थी. इस दौरान पूछताछ में अहम जानकारी के आधार पर एसआईटी ने प्रकरण से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज व अन्य सामग्री बरामद की.

अभियुक्त राजपाल, संजीव दुबे व अन्य के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने समेत अन्य कई प्रकार के सहयोग करने के एवज में पैसे लिए थे. इस संबंध में संलिप्तता प्रकाश में आने पर अभियुक्त दीपक व सौरभ प्रजापति को भी गिरफ्तार किया गया है. दीपक व सौरभ ने प्रिंटर खरीदकर पेपर की फोटो स्टेट निकालकर बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों की निगरानी की थी. सॉल्व किए गये पेपरों को इन दोनों ने ही नष्ट किया था.
पढ़ें-UKPSC Patwari Exam Canceled: अब 12 फरवरी को दोबारा होगी परीक्षा, सहायक लेखाकार परीक्षा की तारीख भी बदली

दीपक व सौरभ के कब्जे से अभ्यर्थियों से लिए गए पैसों से संबंधित दस्तावेज बरामद करते हुए पुलिस टीम ने प्रिंटर और अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं. अभियुक्तों की निशानदेही पर पेपर लीक प्रकरण के द्वारिका दिल्ली स्थित तीसरे घटनास्थल को भी चिन्हित किया गया है. इस जगह पर अभियुक्तों ने अपने रिश्तेदारों को ले जाकर पेपर पढ़वाया था. टीम ने पेपर लीक के लिए अभियुक्त राजपाल के रिश्तेदार की बोलेरो और पेपर के फोटो लेने वाले मोबाइल संबंधित साक्ष्य भी बरामद किए हैं.
पढ़ें-Uttarakhand Patwari paper leak: सभी आरोपी भेजे गए जेल, दो को आज किया था गिरफ्तार

क्या कहते हैं एसएसपी: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पटवारी पेपर लीक प्रकरण में पूर्व में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जिसमें से सात के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने बताया साक्ष्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है. इस प्रकरण के मुख्य आरोपी राजपाल और संजीव दुबे का 4 दिन का पीसीआर लिया गया, पूछताछ के बाद आज कोर्ट में पेश कर जेल वापस भेज दिया गया. इस प्रकरण की जांच में बिहारीगढ़ और लक्सर के साथ जांच में नया घटनास्थल द्वारिका दिल्ली भी सामने आया है. इस सेंटर पर भी नकल करवाई गई थी. इस सेंटर पर दोनों आरोपियों के रिश्तेदारों द्वारा पेपर लीक कर पढ़ा गया.

आरोपियों की बोलेरो बरामद: दिल्ली वाले स्थान पर जिस बोलेरो से जाया गया था उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है. बिहारीगढ़ वाले रिसॉर्ट में लगे सीसीटीवी से भी कई अन्य सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जांच में पता लगा कि आरोपियों को पूरा पैसा अभी नहीं मिला. कुछ पैसा परीक्षा के बाद दिया जाना था. इस प्रकरण में जिस प्रिंटर से प्रश्न पत्र प्रिंट किया गया था वह रानीपुर मोड़ स्थित एक प्रिंटर की दुकान से लिया गया. इसी काम के लिए फोन भी खरीदा गया था. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी सभी अभियुक्त साफ नजर आ रहे हैं. 4 दिन की रिमांड में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं. आने वाले दिनों में और लोगों की भी गिरफ्तारी होगी. फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सौरभ और दीपक नामक आरोपी हैं, जो इन लोगों की मदद कर रहे थे.

Last Updated : Jan 23, 2023, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details