हरिद्वारःअंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र और संघ पर कई सवाल खड़े किए. वहीं, वीएचपी छोड़ने के सवाल पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वीएचपी उनके दिल में है. उन्हें संघ के नेताओं ने वीएचपी छोड़ने के लिए मजबूर किया. इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में संघ के नेताओं को औरंगजेब बताया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरा और औरंगजेब, गजनी के पुरखों का डीएनए मैच कराने की कोशिशों में जुटे हैं.
डॉ प्रवीण तोगड़िया मंगलवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. हरिद्वार में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अफगानिस्तान में जो तालिबान सैनिक पैदा हुए हैं, उनको पैदा करने वाले यह तब्लीगी जमात और देवबंदी ही हैं. सरकार को इन पर जल्द प्रतिबंध लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द ही तब्लीगी जमात और देवबंदी पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो भारत में भी अफगानिस्तान जैसे गृह युद्ध की स्थिति बन जाएगी.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में गरजे तेजस्वी सूर्या, बोले- गढ़वाल-कुमाऊं की संस्कृति बचाने के लिए BJP जरूरी
इशारों-इशारों में कहा औरंगजेबःअंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मैं विश्व हिन्दू परिषद से अलग होने के बाद 21 अक्टूबर 2018 के दिन 42 हजार लोगों को लेकर अयोध्या पहुंचा, जिसके दबाव में ही मंदिर बना है. वीएचपी छोड़ने के सवाल पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मैंने वीएचपी नहीं छोड़ी. वीएचपी छोड़ने के लिए मुझे संघ के नेताओं द्वारा मजबूर किया गया. विश्व हिन्दू परिषद मेरे दिल में है. लेकिन कुछ लोग मुझ में औरंगजेब, गजनी में पुरखें ढूंढ रहे हैं तो मेरा और उनका डीएनए एक नहीं मिल रहा है. लेकिन, उनका डीएनए औरंगजेब से मिलता है. क्योंकि मेरा शिवाजी और महाराणा प्रताप से मिलता है और ये पूरा भारत जानता है कि औरंगजेब से किसका डीएनए मिल रहा है.