उत्तराखंड

uttarakhand

लक्सर: पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2022, 4:56 PM IST

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

Police Revealed theft in laksar
लक्सर

लक्सर:हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में 6 जून की रात हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

बता दें, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी तेजपाल उर्फ घोघा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 6 जून की रात को उसके घर से 30 हजार की नकदी और ज्वेलरी चोरी हो गई थी. तेजपाल ने गांव के ही जुल्फिकार उर्फ बिल्लू और उसके दो अज्ञात साथियों पर चोरी का आरोप लगाया था.
पढ़ें- स्कूटर-ऑटो के नंबर पर चल रहे खनिज ढोने वाले ट्रक, DM ने भेजा नोटिस

मामले में मुकदमा दर्ज कर एसआई नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. पुलिस ने जुल्फिकार उर्फ बिल्लू और उसके एक साथी शहजाद उर्फ साइमल निवासीगण खड़ंजा को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों के कब्जे से 4 हजार 600 रुपये की नकदी और एक जोड़ी चांदी की पायल बरामद की है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया और जहां से जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details