हरिद्वार/प्रयागराज: परी अखाड़े की प्रमुख त्रिकाल भवंता की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने रविवार को एक युवक को मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है. त्रिकाल भवंता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. शिकायत में महिला संत ने आरोप लगाया कि आरोपी विक्रम सिंह शनिवार को उनके पास आया और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडेलश्वर (Niranjani Akhara Mahamadaleshwar) को मारने की बात कही. जिसके बाद त्रिकाल भवंता ने पुलिस बुलाकर उस युवक को गिरफ्तार करा दिया.
डीसीपी यमुना नगर सौरभ दीक्षित ने बताया महिला संत त्रिकाल भवंता की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार किया गया है और उन्हीं की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, पुलिस को आरोपी युवक विक्रम सिंह के पास से उसके दो नामों का आधार कार्ड मिला है. जिसमें एक ही व्यक्ति के दो अलग-अलग नाम और दो अलग-अलग जन्म तिथि अंकित है. जिस बारे में पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने बताया कि उसने पुलिस में भर्ती होने के लिए उम्र कम करवाने के लिए दो आधार कार्ड बनवाए थे.
आरोपी युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह हरिद्वार में आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि के आश्रम भी गया था. पुलिस को इस युवक के हरिद्वार में जाने का साक्ष्य भी मिल गया है. डीसीपी यमुना नगर ने बताया कि दो दिन की पूछताछ में पुलिस को ऐसा पुख्ता सबूत नहीं मिला, जिससे यह साबित किया जा सके कि आरोपी ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडेलश्वर की हत्या करने की साजिश रची है. पुलिस जानकारी जुटाने के लिए पकड़े गए युवक को रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी.
त्रिकाल भवंता ने लगाया आरोप:खुद को परी अखाड़ा प्रमुख बताने वाली त्रिकाल भवंता (Trikal Bawanta Pari Akhada) ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि विक्रम सिंह उर्फ योगेंद्र शर्मा नाम के युवक ने उनके पास आकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडेलश्वर की हत्या की साजिश का खुलासा किया है. उसने महिला संत को बताया कि आरोपी खीर में जहर मिलाकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी समेत कुछ संतों को मारने की योजना बना रहा है. आरोपी ने त्रिकाल भवंता को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर से परी अखाड़े को मान्यता दिलवाने का दावा किया था. इसके बदले में उसने त्रिकाल भवंता से 20 लाख रुपये की मांग भी की थी. आरोपी विक्रम ने खुद को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर का करीबी भी बताया था. साथ ही उनके साथ अपनी तस्वीर भी दिखाई थी.