उत्तराखंड

uttarakhand

ईसाई मिशनरियों पर धर्मांतरण का आरोप, हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध

By

Published : Sep 12, 2019, 10:19 AM IST

लक्सर में ईसाई मिशनरियों पर लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है. जिस पर हिंदू जागरण मंच ने तहसील में जाकर जोरदार प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

लक्सर

लक्सर:हिंद संगठनों ने ईसाई मिशनरियों पर धन का लालच देकर कई लोगों के धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है. धर्मांतरण के खिलाफ हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन किया. साथ ही लक्सर एसडीएम को ज्ञापन देकर धर्मांतरण के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

ईसाई मिशनरियों पर धर्मांतरण का आरोप,

हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि ईसाई मिशनरियों और से क्षेत्र में धार्मिक आयोजनों की आड़ लेकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. धार्मिक आयोजनों के दौरान भोले भाले लोगों को लालच देकर उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया जाता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा ऐसे मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है.

पढ़ें- उत्तराखंड: चमोली में महसूस किये गए भूकंप के झटके

कार्यकर्ताओं ने बताया कि रायसी क्षेत्र में 14 सितंबर को ऐसे ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन से अनुमति भी मांगी गई है.

इस बाबत हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी अजय वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से ऐसे कार्यक्रम की अनुमति दी जाती है तो हिंदू संगठनों द्वारा इसका खुलकर विरोध किया जाएगा. साथ ही ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है और दोषी पाए जाने के पर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details