उत्तराखंड

uttarakhand

डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने की बैठक, आशा फैसिलिटेटर और कार्यकर्ताओं को किया जागरूक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 2:02 PM IST

dengue prevention उत्तराखंड में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. हरिद्वार में इन दिनों डेंगू के काफी मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम हरिद्वार जिले के सभी इलाकों में जाकर डेंगू की रोकथाम के लिए आशा फैसिलिटेटर और कार्यकर्ताओं को जागरूक कर रहे हैं. ताकि डेंगू के लार्वा को नष्ट किया जा सके और इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके. laksar news

Etv Bharat
Etv Bharat

लक्सर: मिशन आयुष्मान भव को लेकर हरिद्वार ACMO ने आशा कार्यकत्रियों के साथ बुधवार 13 सितंबर को बैठक की. बैठक में हरिद्वार ACMO अनिल वर्मा और चिकित्सा प्रभारी नलिन आसवाल ने मिशन आयुष्मान भव के तहत आशा फैसिलिटेटर व आशा कार्यकत्रियों को क्षेत्र में बाढ़ के बाद पनप रही बीमारियों के बारे में बताया, ताकि वे लोगों को इस बारे में जागरूर कर सकें और क्षेत्र के लोग सावधानियां बरत कर इन बीमारियों से बच सकें.

दरअसल, बीते दिनों हरिद्वार जिले के लक्सर और खानपुर क्षेत्र में बाढ़ ने भयकर तबाही मचाई थी. बाढ़ आने के बाद इलाके में कई गंभीर बीमारियां देखने को मिल रही हैं, जिसमें सबसे ज्यादा इन दिनों डेंगू का प्रकोप है. लक्सर में डेंगू के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर पालिका और नगर पंचायत की टीमें भी घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने का काम भी कर रही हैं.
पढ़ें-डेंगू के साथ नई आफत 'स्क्रब टायफस'! श्रीनगर में महिला की मौत, लीवर और किडनी पर पड़ता है इस बीमारी का असर

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को हरिद्वार ACMO अनिल वर्मा और चिकित्सा प्रभारी नलिन आसवाल अपनी टीम के साथ लक्सर क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने सीएससी परिसर में आशा फैसिलिटेटर और आशा कार्यकत्रियों की बैठक की ली और उन्हें डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूक किया.

बैठक में बताया कि घर में कैसे रुके हुए पानी से डेंगू का लार्वा पनपता है और उसे कैसे नष्ट किया जा सकता है. साथ ही बताया गया कि डेंगू से ग्रसित मरीज नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना इलाज कराएं. रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. घरों में पानी इकट्ठा होने न दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details