उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार: पुल की रेलिंग तोड़कर गंगा में गिरी कार, पुलिस ने बचाई 5 लोगों की जान

By

Published : Jan 1, 2022, 2:46 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 3:01 PM IST

हरिद्वार में देर रात हरियाणा की एक कार अनियंत्रित होकर तिरछे पुल से गंगा में जा गिरी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस की सहायता से कार में सवार पांचों युवकों का सकुशल रेस्क्यू किया.

हरिद्वार पुलिस
हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार:कनखल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हरियाणा की एक कार अनियंत्रित होकर हरिद्वार के तिरछे पुल से गंगा में जा गिरी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस की सहायता से कार में सवार पांचों युवकों का सकुशल रेस्क्यू किया और पांचों को गंगा से बाहर निकाला.

हरिद्वार के एसपी यातायात एवं क्राइम मनोज कत्याल ने बताया कि शुक्रवार देर रात हरिद्वार के तिरछे पुल के पास से एक वाहन रेलिंग तोड़कर गंगा में गिर गया था. सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन जल पुलिस की सहायता के साथ शुरू किया गया, जिसमें पुलिस को सफलता मिली और पांचों व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया.

पुल की रेलिंग तोड़कर गंगा में गिरी कार.

पढ़ें:नए साल पर उत्तराखंड में दस IPS अफसरों का प्रमोशन, मिली अहम जिम्मेदारी

हादसे में यात्रियों को थोड़ी बहुत चोटें आई हैं. यात्री पानीपत से हरिद्वार आ रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि देर रात होने के कारण चालक को झपकी आने से हादसा हुआ.

Last Updated : Jan 1, 2022, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details