उत्तराखंड

uttarakhand

बहादराबाद में मिला अधजला शव, दोनों हाथ भी हैं कटे, जमीन के विवाद में हत्या की आशंका

By

Published : May 30, 2023, 3:08 PM IST

Updated : May 30, 2023, 4:40 PM IST

हरिद्वार में अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. चौंकाने वाली बात ये है कि जिस शख्स की शव मिला है, उसके दोनों हाथ भी काटे गए हैं. पुलिस जमीन के विवाद में हत्या की आशंका जता रही है.

Haridwar crime news
हरिद्वार अपराध समाचार

बहादराबाद में मिला अधजला शव

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति का आधा जला हुआ शव बरामद हुआ है. जिसके दोनों हाथ कटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात थाना बहादराबाद के बेगमपुर में खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली.

जमीन के विवाद में हत्या की आशंका: शव मिलने की सूचना पाकर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. मृतक व्यक्ति की पहचान राजपाल उम्र 70 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद को लेकर राजपाल की हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हरिद्वार के जिला हॉस्पिटल में भिजवा दिया है.

वहीं मामले में हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. वही राजपाल के परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों को जांचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पुलिस की लापरवाही से चली गई दो की जान! जिंदगी और मौत से लड़ रही मासूम, पूरी चौकी लाइन हाजिर

SSP ने क्या कहा:जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जमीन का विवाद हत्या का कारण माना जा रहा है. राजपाल के परिजनों ने कुछ लोगों पर शक के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. उनकी गिरफ्तारी की जा रही है और पूछताछ के बाद ही सही तथ्य निकलकर सामने आएंगे.

Last Updated : May 30, 2023, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details