उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार में 23 साल की युवती ने की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट

By

Published : Dec 14, 2022, 6:26 AM IST

हरिद्वार में 23 साल की युवती ने आत्महत्या (Girl commits suicide in Haridwar) कर ली. घरवालों ने जब युवती को तड़पते देखा तो तुरंत अस्पताल लेकर गए. अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हुए. पुलिस परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है.

suicide in Haridwar
हरिद्वार समाचार

हरिद्वार: धर्मनगरी में आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार देर शाम कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में रहने वाली एक 23 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे तत्काल एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. तब तक काफी देर हो चुकी थी. युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर महदूद में रहने वाले शख्स की पत्नी की करीब 20 साल पहले ही मौत हो चुकी थी. इस शख्स की एक बेटी और एक बेटा है. 23 साल की बेटी मंगलवार रात को तड़पती दिखी. घरवाले आनन फानन में बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के डॉक्टरों ने युवती की जान बचाने की काफी कोशिश की. लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: रुड़की: लूट के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

घटना की सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details