उत्तराखंड

uttarakhand

विराट गीता महोत्सव 2021 में शामिल हुए पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, कही ये बात

By

Published : Dec 20, 2021, 9:55 AM IST

हरिद्वार के ज्वालापुर में विराट गीता महोत्सव 2021 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.

Virat Gita Mahotsav 2021
गीता महोत्सव 2021

हरिद्वार:अध्यात्म चेतना संघ की ओर से ज्वालापुर में विराट गीता महोत्सव 2021 (Virat Gita Mahotsav 2021) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली गीता ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल (Rajya Sabha MP Naresh Bansal) उपस्थित रहे.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमें अपनी जड़ों से हमेशा जुड़े रहना चाहिए. गीता हमारी भारतीय संस्कृति सनातन की जड़ है. इसलिए हमें अपने बच्चों को इससे जोड़कर रखना है. उन्होंने कहा कि वह समय भी दूर नहीं है जब भगवत गीता को बच्चों के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा.

गीता महोत्सव 2021 में शामिल हुए पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

पढ़ें- फिर सामने आया हरीश रावत का दर्द, भाजपा के बहाने अपनों को बनाया निशाना

कांग्रेस पर निशाना:कांग्रेस के 'भाजपा के ढोल की पोल खोल' अभियान पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस किसी की क्या पोल खोलेगी ? कांग्रेस की पोल पहले ही खुल चुकी है. अब जनता के बीच जाना है तो कुछ लेकर जाना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बारे में जनता सब जान चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details