उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार सिडकुल में LED बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

By

Published : Nov 13, 2022, 11:06 AM IST

Updated : Nov 13, 2022, 11:51 AM IST

औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित एक एलईडी बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इस कारण फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से धुआं निकलना शुरू हो गया. वहीं दमकल कर्मियों द्वारा करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वारः औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित इकाइयों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इकाइयों में एक छोटी सी लापरवाही भी बड़े अग्निकांड का सबब बन रही हैं. रविवार सुबह सिडकुल स्थित एलईडी बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. इस कारण फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से धुआं निकलना शुरू हो गया. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

सिडकुल के सेक्टर-6A के प्लाट नंबर 94 में स्थित शक्ति इंडस्ट्रीज बल्ब फैक्ट्री में रविवार सुबह करीब 9:15 बजे आग लग गई. आग के कारण फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से धुआं निकलता दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इससे पहले लोग कुछ समझ पाते आग अंदर ही अंदर तेजी से फैल गई. तत्काल आग की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया है.

हरिद्वार सिडकुल में LED बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग.
ये भी पढ़ेःपुनर्निर्माण की बाट जोह रहा शहीद बलवंत सिंह मार्ग, ग्रामीणों की तनी भौहें

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर लाखों का सामान है जो आग लगने से स्वाहा हो गया. हरिद्वार के चीफ फायर ऑफिसर नरेंद्र सिंह कुंवर का कहना है कि घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 13, 2022, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details