उत्तराखंड

uttarakhand

पिरान कलियर दरगाह में फिर भिड़े कथित खादिम और ठेकदार के गुर्गे

By

Published : Nov 4, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 5:57 PM IST

पिरान कलियर दरगाह (Piran Kaliyar Dargah) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Piran Kaliyar video goes viral) हो रहा है. वीडियो में कथित खादिम और ठेकदार के गुर्गे आपस में भिड़ (Fight between Khadim and henchmen of contractor) रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में दोनों को मारपीट करते हुए भी देखा जा सकता है.

Etv Bharat
पिरान कलियर दरगाह में फिर भिड़े कथित खादिम और ठेकदार के गुर्गे

रुड़की:विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर साबिर पाक में कथित खादिमों और ठेकेदार के गुर्गों के विवाद (Dispute between henchmen and khadims ) का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल, अब यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Piran Kaliyar video goes viral ) हो रहा है. जिसमें पीआरडी जवान की मौजूदगी में ठेकेदार का गुर्गा और कथित खादिम दरगाह परिसर में एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. दरगाह साबिर पाक में आने वाले जायरीनों को आस्था का पाठ पढ़ाने वाले कथित खादिम व ठेकेदार के गुर्गे दरबार में खुलेआम बेअदबी कर रहे हैं.

वायरल हो रहा ये वीडियो नौचंदी जुमेरात का है, इस वीडियो को देखकर दरगाह में आस्था रखने वाले लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है. जिस दरबार में लोग प्यार, मोहब्बत, आस्था व अकीदत के साथ चादर और फूल पेश कर अपनी मन्नते मांगते हैं. वहीं, पर यह लोग अपने आप को सेवादार बताकर दरबार का माहौल बिगाड़ने पर तुले हुए हैं.

पिरान कलियर दरगाह में फिर भिड़े कथित खादिम और ठेकदार के गुर्गे

पढ़ें-उत्तराखंड में इगास पर्व की धूम, जौनसारी परिधान में जमकर थिरकीं रेखा आर्य, देखें VIDEO

ऐसे में दरगाह में मौजूद जायरीन भी यह नजारा देखकर दंग रह गए. दरगाह साबिर पाक में बेअदबी, चोरी और बिगड़ी अवस्थाएं तमाम मुद्दों पर दरगाह प्रबंधन खामोश है. जिसके कारण दिन प्रतिदिन व्यवस्थाएं बिगड़ती जा रही हैं. ठेकेदार और गुर्गों व कथित खादिमों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पीआरडी के जवान भी इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

Last Updated : Nov 5, 2022, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details