उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार के नामी रेस्तरां में सब्जी के अंदर निकला कॉकरोच, ग्राहकों ने किया हंगामा

By

Published : Sep 1, 2022, 7:17 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 8:02 PM IST

हरिद्वार के एक रेस्टोरेंट में उस समय हंगामा हो गया, जब एक ग्राहक के खाने में कॉकरोच निकल आया. जिस पर ग्राहकों ने रेस्टोरेंट संचालक को जमकर खरी खोटी सुनाई. रेस्टोरेंट संचालक भी ग्राहकों से उलझता दिखा.

Cockroach in Food at Haridwar
खाने में निकला कॉकरोच

हरिद्वारः सिडकुल के पेंटागन मॉल स्थित एक बड़े रेस्टोरेंट के खाने में कॉकरोच मिलने पर ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया. ग्राहकों के इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि गलती होने के बावजूद भी रेस्टोरेंट संचालक गलती मानने को तैयार नहीं हुआ. ग्राहकों का आरोप है कि रेस्टोरेंट संचालक ग्राहकों से उलझता रहा. जिससे ग्राहकों का पारा और चढ़ गया.

दरअसल, घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. हरिद्वार के सबसे बड़े मॉल पेंटागन में एक रेस्टोरेंट है. जहां पर शहर के तमाम छोटे-बड़े लोग खाना खाने पहुंचते हैं, लेकिन गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे इस रेस्टोरेंट में उस समय हंगामा हो गया. जब खाना खाने आए एक ग्राहक की सब्जी में मरा हुआ कॉकरोच निकल आया. जिससे माहौल गरमा (Customers Created Ruckus after Found Cockroach) गया. वहीं, रेस्टोरेंट में हंगामा और खाने में कॉकरोच मिलने की सूचना से अन्य ग्राहक भी खाने से दूरी बनाते दिखे.

खाने में कॉकरोच मिलने पर हंगामा.

ये भी पढ़ेंःIIT रुड़की में नॉन वेज परोसे जाने का विरोध, हॉस्टल के छात्रों ने खाली प्लेट लेकर किया प्रदर्शन

आरोप है कि ग्राहक ने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट संचालक से की तो उसने गलती मानने के बजाय उल्टा उनसे ही उलझ गया. जिससे ग्राहक और आक्रोशित हो गए. उन्होंने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ग्राहकों का कहना था कि खाने में कॉकरोच (Cockroach Found in Food) निकलने के बावजूद संचालक ने उनके साथ बदसलूकी की. जबकि, उसे अपनी गलती माननी चाहिए थी, अब वो मामले की शिकायत जिला खाद्य निरीक्षक से करने जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 1, 2022, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details