उत्तराखंड

uttarakhand

रुड़की में हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड, प्रेम प्रसंग में नाकाम होने पर खौफनाक कदम उठाने की आशंका

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2023, 10:28 PM IST

Roorkee Head constable Suicide देहरादून के साइबर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने रुड़की में सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में नाकामी हाथ लगने पर हेड कांस्टेबल ने खुदकुशी की है. ये भी बताया जा रहा है कि वो महिला मित्र की कहीं और सगाई होने पर आहत था. फिलहा, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Roorkee Crime News
हेड कांस्टेबल की मौत

रुड़कीःहरिद्वार के रुड़की में एक हेड कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया. हेड कांस्टेबल के सुसाइड से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल महिला मित्र की दूसरी जगह सगाई होने से नाराज था. जिसके कारण हेड कांस्टेबल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही की सगाई होने की जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल पहले उसके किराए के मकान पर पहुंचा था, जब महिला मित्र नहीं मिली तो उसने उसी के कमरे पर जान दे दी. सुसाइड की खबर मिलने पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि उसका महिला मित्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

पुलिस की मानें तो सुसाइड करने वाले की पहचान साइबर थाना देहरादून में तैनात हेड कांस्टेबल नरेश चंद के रूप में हुई है. शुरुआती जांच पड़ताल में जानकारी मिली है कि नरेश की सीपीयू में तैनात एक महिला कांस्टेबल से गहरी मित्रता थी. महिला मित्र की सगाई तय होने की जानकारी मिलने पर नरेश गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के बीएसएम तिराहे के पास स्थित महिला कांस्टेबल के किराए के मकान पर पहुंचा था, लेकिन महिला मित्र वहां पर नहीं मिली.
ये भी पढ़ेंःवन विकास निगम कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिली लाश, 25 दिनों से चल रहा था लापता

वहीं, महिला मित्र सगाई होने की खबर से वो परेशान चल रहा था. पुलिस मान रही है कि इसी वजह से उसने अपनी जान दी है. उधर, घटना की जानकारी मिलने पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाते हुए आलाधिकारियों को पूरी घटना से अवगत कराया. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. हेड कांस्टेबल के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाते हुए जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. -प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details