उत्तराखंड

uttarakhand

दिव्यांग दिग्विजय सिंह ने दुनिया में उत्तराखंड का नाम किया रोशन, मोटर स्पोर्ट्स में चौथी बार बनाया विश्व रिकॉर्ड

By

Published : Jul 4, 2023, 3:32 PM IST

लक्सर विकासखंड के दाबकी कला गांव निवासी दिव्यांग दिग्विजय सिंह ने पूरी दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने मोटर स्पोर्ट्स में लगातार चौथी बार विश्व रिकॉर्ड बनाया है. सीएम धामी ने उन्हें देहरादून बुलाकर सम्मानित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लक्सर: दाबकी गांव के दिव्यांग युवक दिग्विजय ने मोटर स्पोर्ट्स में लगातार चौथी बार विश्व रिकॉर्ड बनाया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें देहरादून बुलाकर विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया है.

मोटर स्पोर्ट्स में बनाया विश्व रिकॉर्ड:लक्सर विकासखंड के दाबकी कला गांव निवासी स्वर्गीय डॉ. जितेंद्र कुमार का बेटा दिग्विजय सिंह दिव्यांग है, लेकिन उसे कार रेस, स्कूटर राइड का बेहद शौक है. इसी के चलते उन्होंने कई बार कार रेस और स्कूटर राइडिंग में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है. अभी पिछले दिनों आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इंटरनेशनल राइड आयोजित की गई थी. ये इंटरनेशल राइड नई दिल्ली से नेपाल तक थी. जिसकी दूरी लगभग 2609 किलोमीटर थी. इसमें उन्होंने मोटर स्पोर्ट्स में विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
ये भी पढ़ें:Dhami Modi meeting: पीएम मोदी से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड में जल्द लागू हो सकता है UCC, पीएम को दिया ये निमंत्रण

सीएम ने किया सम्मानित:दिव्यांग दिग्विजय ने बताया कि प्रतियोगिता के बाद उनका नाम विश्व रिकार्ड बुक में दर्ज होने के लिए भेज दिया गया था. अब उनका नाम विश्व रिकार्ड बुक में दर्ज हो गया है. जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अपने सीएम हाउस बुलाकर विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया है. उन्होंने बताया किमुख्यमंत्री ने सहयोगी संस्था वीरभद्र वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी और रायबहादुर शुगर मिल लिमिटेड लक्सर को भी उनका प्रतियोगिताओं में सहयोग करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले सीएम धामी, पेयजल परियोजना के लिए मांगा बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details