उत्तराखंड

uttarakhand

दो दिन पहले 5 साल के बच्चे का हुआ अपहरण, SSP की फटकार के बाद पुलिस ने अब लिखा मुकदमा

By

Published : Dec 12, 2022, 6:52 AM IST

Updated : Dec 12, 2022, 7:04 AM IST

कोतवाली हरिद्वार (Haridwar Jwalapur Kotwali) पुलिस पर आरोप है कि उसने बच्चे के अपहरण (Haridwar minor kidnapping) की सूचना मिलने के बाद भी दो दिन तक मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) की फटकार के बाद कोतवाली पुलिस ने बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब अपहृत बच्चे को जगह-जगह तलाशा जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Kotwali) पुलिस एक मासूम के लापता होने के बाद तलाश के लिए जुटी हुई है. वहीं कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने बच्चे के अपहरण (Haridwar minor kidnapping) की सूचना मिलने के बाद भी दो दिन तक मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) की फटकार के बाद कोतवाली पुलिस ने बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब अपहृत किए गए बच्चे को जगह-जगह तलाशा जा रहा है.

SSP की फटकार के बाद पुलिस ने लिखा मुकदमा

हरिद्वार रोड़ीबेलवाला चौकी (Haridwar Rodibelwala Chowki) क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवक अपने बड़े भाई के साथ खेल रहे पांच साल के मासूम का अपहरण कर ले गए. दो दिन गुजरने के बाद भी मासूम का अता पता नहीं चल सका है. इधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दो दिन से परिजन एक बच्चे के मामले में कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कराने के लिए भटक रहे थे. लेकिन पुलिस ने बच्चे के ना तो अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और ना ही उसकी कोई तलाश की. जिसके बाद रविवार शाम एसएसपी ने कोतवाली हरिद्वार पुलिस को फटकार लगाते हुए ना केवल बच्चे के अपहरण का मुकदमा तत्काल दर्ज करने के निर्देश दिए, बल्कि बच्चे की सरगर्मी से तलाश करने के लिए भी कहा.
पढ़ें-8 माह के मासूम को ढाई लाख में बेचा, एक फोन कॉल से पुलिस को मिला क्लू, 7 गिरफ्तार

रोड़ीबेलवाला मैदान निवासी पेशे से दिहाड़ी मजदूर अरविंद गुप्ता के दो बेटे नौ दिसंबर को कॉम्पलेक्स के आसपास खेल रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक उनके पास आकर ठहर गए. वे दोनों भाइयों से बातचीत करने लग गए. इसी दौरान छोटे भाई को युवकों ने ब्रेड पकौड़ा खिलाने की बात कहकर बहला फुसला लिया. जिसके बाद वे उसे मोटरसाइकिल पर अपने साथ बैठाकर ले गए. बड़े भाई ने इस संबंध में तुरंत अपने माता-पिता को अवगत कराया. काफी देर गुजरने के बाद भी मासूम वापस लौटकर नहीं आया, जिसके बाद परिजन काफी परेशान हो गए और रोड़ीबेलवाला चौकी पहुंच गए.
पढ़ें-मंगलौर में दो पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव, सात जख्मी

मासूम के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि पुलिस का दावा है पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करना शुरू किए, लेकिन मासूम का अता पता नहीं चल सका है. पुलिस टीमें मासूम की तलाश करने का दावा तो कर रही हैं, लेकिन पुलिस के दावों की पोल इसी बात से खुल जाती है कि दो दिन पहले लापता हुए बच्चे का मुकदमा पुलिस ने रविवार देर शाम तक दर्ज किया. जिस पर एसएसपी हरिद्वार ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कोतवाली हरिद्वार पुलिस की जमकर फटकार लगाई. एसएसपी अजय सिंह ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि नाबालिग की तलाश कर रहे है, जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 12, 2022, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details