उत्तराखंड

uttarakhand

BSP का दावा, बीजेपी-कांग्रेस को बहुत देख लिया, अब उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार

By

Published : Dec 30, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 9:22 PM IST

बसपा ने भगवानपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में सुबोध राकेश के समर्थन में भारी भीड़ जुटी. इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बसपा की सदस्यता ली.

roorkee
रुड़की

रुड़की: 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को भगवानपुर में बसपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बसपा के प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइन सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भगवानपुर से बीजेपी छोड़ बसपा में शामिल हुए सुबोध राकेश के समर्थन में भारी भीड़ भी सम्मेलन में पहुंची. सम्मेलन में पहुंचे कई लोगों ने कांग्रेस छोड़ बसपा की सदस्यता भी ली.

सम्मेलन में पहुंचे बसपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि उत्तराखंड में उनकी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अभी 15 सीटों पर बसपा अपना प्रत्याशी घोषित भी कर चुकी है. जल्द ही बसपा बाकी सीटों पर भी अपने प्रत्याशी घोषित कर देगी.

BSP का दावा, बीजेपी-कांग्रेस को बहुत देख लिया, अब उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी की रैली में जमकर लगे ठहाके जब PM बोले 'आपकी गाड़ी पलट रही, पुष्कर के हाथ में लगी चोट'

बसपा प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने कहा कि प्रदेश में बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इस बार 2022 के चुनाव में बसपा को जनता अपना आशीर्वाद देगी और जनता सुबोध राकेश को भगवानपुर से विधायक बनाकर विधानसभा भेजने का काम करेगी. इस मौके पर बसपा प्रदेश प्रभारी मेघराज जरावरे ने कहा कि बसपा अब अपना संगठन को मजबूत कर रही हैं और भगवानपुर में भी बसपा अपना परचम लहराएगी.

Last Updated : Dec 30, 2021, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details