उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप लगाकर बनाया बंधक फिर मांगी 2 लाख की फिरौती, पुलिस ने यूं बिछाया जाल

रुड़की में पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर दो लाख रुपये की फिरौती की डिमांड की थी.

Roorkee Crime News
रुड़की क्राइम न्यूज

By

Published : Nov 20, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 5:13 PM IST

रुड़की:पिरान कलियर में पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक महिला समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति को पहले अपने चुंगल में फंसाया और तय प्लानिंग के मुताबिक पीड़ित के परिजनों से फिरौती की मांग कर डाली. जब पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई, तो सारा मामला खुलकर सामने आया.

रुड़की की गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि करीब तीन दिन पहले मुजफ्फरनगर निवासी अब्दुल जब्बार पिरान कलियर आया था, लेकिन घर नहीं लौटा. तभी जब्बार के मोबाइल फोन से उसके परिजनों को कॉल गई. जब्बार के अपहरण की जानकारी देते हुए दो लाख रुपये की फिरौती की डिमांड की गई. पैसे न देने के एवज में बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी.

अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अपहरण और फिरौती की खबर सुनते ही परिजनों के होश उड़ हो गए और परिजनों ने कलियर पुलिस से संपर्क कर पूरा माजरा बताया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक प्लॉन बनाया और परिजनों को कहा कि वो अपहरकर्ताओं से रकम देने की बात कहें. इसके बाद फोन नंबरों को ट्रेस किया गया और सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

पढ़ें-पछवादून क्षेत्र में चरम पर नशे का कारोबार, 208 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने एक महिला परवीन समेत नईम निवासी बेलड़ा, समीर निवासी रुड़की, आमिर निवासी बेलड़ा और आशिफ निवासी महमूदपुर को गिरफ्तार किया है, साथ ही जब्बार को सकुशल बरामद कर लिया. आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पीड़ित अब्दुल जब्बार की आरोपी समीर के साथ पहले से जान-पहचान थी. इसी पहचान का फायदा उठाकर समीर ने अपने साथियों के साथ अब्दुल जब्बार को किडनैप कर फिरौती मांगने की प्लॉनिंग की. इसके लिए उन्होंने आरोपी महिला परवीन का इस्तेमाल कर अब्दुल जब्बार को एक गेस्ट हाउस में बुलाया. यहां परवीन और समीर ने अब्दुल को बंधक बना लिया. इसके बाद अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके घर फिरौती मांगने के लिए फोन कर दिया.

Last Updated : Nov 20, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details