उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: अवैध खनन में लिप्त 16 वाहन सीज

लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बीती रात 16 वाहनों को अवैध खनन परिवहन में सीज कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 3, 2022, 10:06 PM IST

लक्सर: प्रशासन की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बीती रात 16 वाहनों को अवैध खनन परिवहन में सीज कर दिया है. अवैध खनन सामग्री से लदे सीज किए गए वाहनों में 11 कंटेनर, चार ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी शामिल है.

बता दें कि बीते मंगलवार को लक्सर तहसील में आयोजित तहसील दिवस के दौरान हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने अधिकारियों को अवैध खनन पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए थे. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बीती रात लक्सर के एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने टीम बनाकर क्षेत्र के सुल्तानपुर, प्रतापपुर और लक्सर रुड़की रोड पर अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की.

इस कार्रवाई में अवैध खनन से लदे 16 वाहनों को प्रशासनिक टीम ने सीज कर दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल प्रशासन ने सीज किए गए सभी वाहनों को लक्सर में एसडीएम आवास के बाहर खड़ा कर दिया है.

एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि बीती रात अवैध खनन परिवहन में 16 वाहनों को सीज किया गया है. लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details