उत्तराखंड

uttarakhand

प्री वेडिंग शूटिंग के दौरान नदी के बीच में फंसे युवक युवती, SDRF ने किया रेस्क्यू

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 31, 2023, 6:45 AM IST

SDRF Rescue ऋषिकेश में एसडीआरएफ की टीम युवक युवती के लिए 'देवदूत' बनीं. गंगा नदी के बीच में फंसे दोनों को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया. वहीं युवक युवती दिल्ली से प्री वेडिंग शूट के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश मेंप्री वेडिंग शूट के लिए आए युवक युवती बीच नदी में फंस गए. जिसके बाद लोगों ने सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों को रेस्क्यू कर नदी से सकुशल बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि युवक युवती बेहोश हो गए थे, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं अचानक जलस्तर बढ़ने से ये घटना घटित हुई.

एसडीआरएफ की टीम बनी 'देवदूत':गौर हो कि बीते दिन चौकी व्यासी से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि प्री वेडिंग शूटिंग हेतु दिल्ली से आये एक युवक युवती डूब रहे हैं, जिनके रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है. सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट बयासी से रेस्क्यू टीम कमांडर दीपक नेगी के नेतृत्व में राफ्ट व अन्य आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों को रेस्क्यू कर नदी से सकुशल बाहर निकाला.
पढ़ें-ऋषिकेश घूमने आया दिल्ली का पर्यटक गंगा में बहा, पुलिस-SDRF कर रही तलाश

अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से हुई घटना:बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ जाने के कारण यह जोड़ा बीच नदी मे ही फंस गया. शूट कर रहे कर्मियों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिस पर एसडीआरएफ टीम द्वारा समय पर पहुंचकर दोनों को रेस्क्यू किया गया. हादसे में युवक बेहोश हो गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ टीम द्वारा प्राथमिक उपचार देकर होश में लाया गया, तदुपरांत एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details