उत्तराखंड

uttarakhand

महिला ने फेसबुक पर दोस्ती करके एक युवक को लगाया लाखों का चूना, गिफ्ट भेजने का दिया था लालच

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 19, 2023, 2:34 PM IST

fraud in dehradun देहरादून में एक व्यक्ति के साथ महिला ने फेसबुक पर दोस्ती करके लाखों की धोखाधड़ी की है. महिला ने गिफ्ट भेजने के नाम पर पार्सल ड्यूटी बताकर अलग-अलग बैंक खातों में 7,99,500 रुपए जमा करवाए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ महिला ने फेसबुक पर दोस्ती करके उससे लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है. ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने पीड़ित से गिफ्ट भेजने के नाम पर पार्सल ड्यूटी बताकर अलग-अलग खातों में लाखों रुपए ट्रांसफर करवाए थे.

रेस्ट कैंप निवासी विपिन कुमार ने 18 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई कि उनकी फेसबुक के माध्यम से एक महिला से दोस्ती हुई. जिसने खुद का नाम लिलियन क्रिस्टीना (Lilian Cristina) बताया था. फेसबुक पर काफी दिनों तक बातचीत होने के बाद महिला ने कुछ दिन बाद पीड़ित का व्हाट्सएप नंबर लिया और दोस्ती करके प्रतिदिन पीड़ित से बातचीत करने लगी.

उसके बाद महिला ने पीड़ित को कहा कि वह उसके लिए गिफ्ट भेज रही है. आरोपी महिला ने पीड़ित को विश्वास में ले लिया. उसके बाद महिला ने कहा कि उसने पार्सल भेज दिया है, लेकिन पार्सल में कस्टम ड्यूटी लग रही है. पीड़ित महिला पर विश्वास करके कस्टम ड्यूटी देने के लिए तैयार हो गया और उसके बाद महिला ने अलग-अलग समस्या बताकर अलग-अलग बैंक खातों में 7,99,500 रुपए जमा करा दिए. कुछ दिन बाद जब पार्सल नहीं आया तो पीड़ित ने महिला को जब फोन करके अपने रुपए वापस मांगे तो महिला ने अपना फोन बंद कर दिया. उसके बाद पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार के पूर्व डीएफओ आकाश वर्मा का बैग कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी, जीआरपी से की शिकायत

कोतवाली नगर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि पीड़ित विपिन कुमार की तहरीर के आधार पर आरोपी महिला लिलियन क्रिस्टीना के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही पुलिस महिला द्वारा पीड़ित को दिए गए बैंक खातों और व्हाट्सएप नंबर की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें:ज्वैलरी शोरूम लूट मामला: माल की अब तक नहीं हुई रिकवरी, पुलिस ने तैयार किया प्लान-B, रिमांड पर होगा सरगना

ABOUT THE AUTHOR

...view details