उत्तराखंड

uttarakhand

प्रेम संबंधों में पति बन रहा था रोड़ा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

By

Published : Jul 25, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 11:04 PM IST

पुलिस ने घर के अंदर से ही लाश बरामद की है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हत्या की वजह प्रेम प्रंसग बताया जा रहा है.

rishikesh
ऋषिकेश

ऋषिकेश: बीस बीघा क्षेत्र में बीते दिनों लापता हुए व्यक्ति की हत्या के मामले में ऋषिकेश पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी के प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी.

प्रेम संबंधों में पति बन रहा था रोड़ा

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के मुताबिक, करीब 22 दिन पहले एक महिला ने अपने पति नरेंद्र राठी के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई थी. पुलिस ने काफी छानबीन की, लेकिन उसके पति का कुछ पता नहीं लग पाया. इसी बीच पुलिस को नरेंद्र राठी की पत्नी पर कुछ शक हुआ है. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने कोई सही जानकारी नहीं दी है. हालांकि, जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारी सच्चाई उगल दी.

पढ़ें-स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मोबाइल खोलेगा राज

महिला ने पुलिस को बताया कि पति रोज शराब पीकर घर आता था और उसके साथ मारपीट करता था. इसी दौरान उसे एक युवक से प्रेम हो गया है, जो अक्सर उसके घर आया जाया करता था. दोनों साथ रहना चाहते थे, लेकिन पति बीच में रोड़ा बना रहा था. इसीलिए दोनों उसे मारने का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक, दोनों उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को घर में गड्ढा खोदकर दबा दिया. इसके बाद पुलिस ने घर से ही शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details