देहरादून: खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हर साल अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से नवाजा जाता है. ऐसे टोक्यो ओलंपिक में हॉकी मैच में हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने वाली हरिद्वार निवासी वंदना कटारिया को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अर्जुन पुरस्कार दिया है. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने विश्व की सबसे ऊंची पर्वतचोटी एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही शीतल राजको तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड से सम्मानित किया है.
बता दें कि इस साल विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 35 खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है. ऐसे में आज नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने अर्जुन पुरस्कार से नवाजा है.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ की शीतल ने फतह की दुनिया की सबसे ऊंची चोटी, उम्र महज 24
हरिद्वार की रहने वाली वंदना कटारिया (Vandana Katariya) ने टोक्यो ओलंपिक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मैच में एक के बाद एक 3 गोल कर टीम को जीत दिलाई थी. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को 4-3 से हराया और पहली बार महिला हॉकी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी.