उत्तराखंड

uttarakhand

गोदियाल के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस का विधानसभा कूच, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में

By

Published : Aug 27, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 5:06 PM IST

यूथ कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर धामी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में सैकड़ों यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प भी देखने को मिली, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए.

Uttarakhand Youth Congress
Uttarakhand Youth Congress

देहरादून: बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज विधानसभा कूच किया. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी श्रीनिवास और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में विधानसभा कूच किया गया. इससे पहले तमाम कांग्रेसी ईसी रोड स्थित वेडिंग पॉइंट में एकत्रित हुए, इसके बाद एक जुलूस की शक्ल में आराघर धर्मपुर होते हुए रिस्पना पुल पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहे.

कांग्रेस जन जब विधानसभा के निकट पहुंचे तो पुलिस ने रिस्पना पुल से पहले ही प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. रोके जाने से नाराज कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर समेत कई नेता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे.

यूथ कांग्रेस का विधानसभा कूच

इस दौरान बैरिकेडिंग पार किए जाने की जिद को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होती रही, आखिरकार पुलिस ने सैकड़ों कांग्रेस जनों को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेज दिया. प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार को जनविरोधी सरकार बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है लेकिन सरकार अनदेखी कर रही है.

पढ़ें- 48 घंटों की जबरदस्त बारिश से देवभूमि में त्राहिमाम, एक्शन में सीएम

हालांकि, पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को भी शामिल होना था, लेकिन पंजाब मसले को लेकर हरीश रावत को दिल्ली जाना पड़ा और मौसम खराब होने की वजह से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हो पाए.

Last Updated : Aug 27, 2021, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details