उत्तराखंड

uttarakhand

वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग आयोजित करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड, 5 जिलों की टीमें करेंगी प्रतिभाग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2023, 10:29 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 10:56 PM IST

Uttarakhand Women Cricket Premier League उत्तराखंड महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन 18 सितंबर से देहरादून में होने जा रहा है. इस आयोजन के साथ ही उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जो महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग आयोजित करवा रहा है.

uttarakhand cricket
उत्तराखंड क्रिकेट

वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग आयोजित करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड.

देहरादूनःउत्तराखंड की महिला क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) और हैदराबाद जय भगवती क्रिकेट क्लब मिलकर उत्तराखंड में देश का पहला वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रहे हैं. देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई राज्य वुमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग आयोजन करने जा रहा है. वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में आयोजित किया जाएगा.

18 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित होने वाले वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग में नैनीताल, चमोली, अल्मोड़ा, देहरादून और हरिद्वार की महिला क्रिकेट टीम भाग लेंगी. इसके लिए बुधवार को वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग की ट्रॉफी और जर्सी को लॉन्च किया गया. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल इस मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान लीग के आयोजक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रीमियर लीग की जानकारी दी.

सीएयू के प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि यह देश में पहली बार हो रहा है कि किसी स्टेट बोर्ड द्वारा महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 18 सितंबर से 23 सितंबर तक प्रीमियर लीग में 11 टी20 मैच आयोजित किए जाएंगे. इसमें दो मैच डे नाइट खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःवुमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी: लगातार दूसरे साल उत्तराखंड टीम बनी विजेता, मुंबई को 6 विकेट से हराया

सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि क्रिकेट में भी कई महिला खिलाड़ी आज राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दम दिखा चुकी हैं. लिहाजा, इस तरह के आयोजनों से उत्तराखंड की उन बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी जो अपने हुनर और अपने जज्बे के दम से कुछ करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक मैच की वूमेन ऑफ द मैच को 5 हजार और वूमेन ऑफ द सीरीज को स्कूटी पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी.

लीग में दिखेंगे ये बड़े खिलाड़ी:वूमेन प्रीमियर लीग की जर्सी और ट्रॉफी का अनावरण करने से पहले आयोजकों ने बताया कि महिलाओं के इस पहले स्टेट क्रिकेट प्रीमियर लीग में इंडिया महिला क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ी भी शामिल होंगे. उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली एकता बिष्ट और मानसी जोशी के अलावा अन्य राज्यों से आने वाली बड़ी खिलाड़ी जैसे अख्तर पूनम रावत, सारिका कोली जैसी खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में शामिल होंगी. आयोजकों ने बताया कि उत्तराखंड में हो रहे इस पहले महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग को सानिया मिर्जा, पीवी सिंधू सहित कई मशहूर महिला खिलाड़ियों ने सहयोग दिया है.
ये भी पढ़ेंःICC Ranking: ICC T20 रैंकिंग में उत्तराखंड की स्नेह राणा ने लगाई बड़ी छलांग, लेकिन भूला खेल विभाग

Last Updated : Sep 14, 2023, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details