उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

28 लोगों की मौत के बाद जागी सरकार! विकासनगर-नौगांव हाईवे ऑलवेदर रोड में होगा शामिल, हरिद्वार में कांवड़ मेले के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम, जंगल के इस 'सफाईकर्मी' की तलाश में वन महकमा.. पढ़िए कुछ ऐसी ही रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

Uttarakhand top ten news @9PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Jul 16, 2022, 9:00 PM IST

1. 28 लोगों की मौत के बाद जागी सरकार! विकासनगर-नौगांव हाईवे ऑलवेदर रोड में होगा शामिल
देहरादून जिले के विकासनगर-डामता-नौगांव हाईवे को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ऑलवेदर रोड में शामिल कर लिया है. हालांकि सरकार को इस रोड की याद 28 लोगों की मौत के बाद आई है. बीते महीने इसी हाईवे पर मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिर गई थी, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई थी.

2. हरिद्वार में कांवड़ मेले के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम, जमीं से आसमान तक सिक्योरिटी सख्त
आईबी के अलर्ट हरिद्वार कांवड़ मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उत्तराखंड पुलिस जल, जमीन और आसमान सभी जगहों पर नजर बनाए हुए है. मेला क्षेत्र के साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड को तैनात किया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

3. जंगल के इस 'सफाईकर्मी' की तलाश में वन महकमा, प्रोजेक्ट Hyena में जुटे अधिकारी
उत्तराखंड में वन विभाग जंगलों के उस सफाईकर्मी और पारिस्थितिकी तंत्र की अहम कड़ी वाले वन्यजीव की तलाश में जुटा हुआ है, जो एक समय राजाजी नेशनल पार्क में बहुतायत संख्या में माना गया. लेकिन धीरे-धीरे ये विलुप्ति की कगार पर पहुंच गया. बात लकड़बग्घों की हो रही है, जिनके लिए वन विभाग ने एक स्पेशल अभियान शुरू कर दिया है.

4. उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का इनपुट, हाई अलर्ट पर पुलिस
गृह मंत्रालय ने कांवड़ यात्रा के दौरान कट्टरपंथियों के हमले की आशंका जताई है. जिसके बाद राज्यों को मंत्रालय की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तहत किसी भी तरह के खतरे की आशंका को देखते हुए राज्य पुलिस द्वारा ATS कमांडो, बीडीएस, पैरा मिलिट्री फोर्स सहित पूरे पुलिस तंत्र को सतर्क किया गया है.

5. अरे! ये कैसे मंत्री हैं? विभाग के किराया बढ़ाने के फैसले से अनजान! अब दिया ये बयान
उत्तराखंड स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के किराया बढ़ोतरी की खबरों से परिवहन मंत्री चंदन रामदास अनजान हैं. उन्होंने कहा अभी केवल किराया बढ़ाने की सिफारिश की गई है. किराया बढ़ाए जाने को लेकर शासन स्तर पर निर्णय होना बाकी है, जबकि उत्तराखंड में परिवहन निगम की बसों समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का किराया 15 से 50 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है. राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) की तरफ से किराये की नई दरें लागू की गई हैं.

6. तपोवन में पिकनिक मनाने गए तीन किशोर गंगा में बहे, जिसका जन्मदिन था वो भी डूबा
ऋषिकेश से लगे मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में गंगा में नहाने गए तीन किशोर डूब गए हैं. तीनों की तलाश में एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. तीनों गुमानीवाला ग्राम सभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. डूबने में किशोरों में से एक का जन्मदिन था. उसकी की पार्टी के लिए सभी नीम बीच पर गए थे.

7. लो अब सफर भी हुआ महंगा, जानें रोडवेज के किराए में कितनी प्रतिशत हुई बढ़ोतरी
उत्तराखंड में जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ने जा रही है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. उत्तराखंड में पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों के किराए में 15 से 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है. राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.

8-CM धामी ने श्रावणी मेले का किया उद्घाटन, 'मानसखंड मंदिर माला मिशन से पौराणिक मंदिरों का होगा पुनरुद्धार'
श्रावणी मेले के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने मोदी सरकार द्वार संचालित कई योजनाओं का जिक्र किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार संकल्पबद्ध है.

9- ऑलवेदर रोड का काम देख रही हिलवेज कंपनी के खिलाफ थाने में तहरीर, VHP ने लगाए गंभीर आरोप
उत्तराखंड में चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य देख रही हिलवेज कंपनी के खिलाफ चमोली थाने में तहरीर दी गई है. तहरीर में शिकायतकर्ता ने हिलवेज कंपनी पर आरोप लगाया है कि वो ऑलवेदर रोड के काम में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रख रही है. तभी बीते दिनों पुरसाड़ी में ऑलवेदर रोड के तहत बना 30 मीटर लंबा पुश्ता टूट गया था.

10- एक साथ बदले गए देहरादून DM और SSP, सोनिका होंगी नई जिलाधिकारी, दलीप कुंवर नए कप्तान
देहरादून के डीएम और एसएसपी बदले गए हैं. दलीप सिंह कुंवर अब देहरादून के नए एसएसपी होंगे जबकि सोनिका देहरादून जिले की नई डीएम बनाई गई हैं. इससे पहले जन्मेजय खंडूड़ी देहरादून के एसएसपी थे. वहीं, 2021 से आर राजेश कुमार दून के जिलाधिकारी का पद संभाल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details