उत्तराखंड

uttarakhand

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

By

Published : Sep 21, 2022, 7:00 PM IST

दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM धामी. सरकारी नुमाइंदे ही ले रहे 'प्राइवेट' सुविधा. पहाड़ों तक पहुंचा टोमैटो फ्लू. दून विश्वविद्यालय में अनियमितता का मामला, नैनीताल HC ने सरकार से किया जवाब तलब. हरिद्वार में महिला पुलिसकर्मी की जांबाजी, पुल से छलांग लगाकर मोबाइल चोर को दबोचा. पढ़िए शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM धामी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर राज्य में आपदा प्रबंधन और पुलिस आधुनिकीकरण की सुदृढ़ता पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड के कई मुद्दों पर गंभीर मंथन भी हुआ.

2. UKSSSC Paper Leak Case: एक क्लिक में जानिए उत्तराखंड के चर्चित कांड की पूरी कहानी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक कांड (UKSSSC Recruitment Examination Scam) ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा कराई गई परीक्षाओं में गड़बड़ियों का भांड़ाफोड़ (Uttarakhand Government Jobs Scam) दिया है. पहली शिकायत मिलने के बाद से कई मामले सामने आ गए, जिससे उत्तराखंड की राजनीति में तहलका मचा हुआ है और इस मामले में एक के बाद एक कई लोगों पर गाज गिर चुकी है और मामले में 3 दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

3. मसूरी की खूबसूरती के कायल थे 'गजोधर भैया', दोबारा आने की इच्छा रह गई अधूरी!

देश के जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दुनिया को अलविदा कर गए हैं. ऐसे में उनकी मसूरी आने की इच्छा भी अधूरी रह गई. साल 2018 में राजू श्रीवास्तव मसूरी आए थे. उन्हें यहां की खूबसूरती खूब भा गई थी. जिसे देख उन्होंने परिवार के साथ दोबारा मसूरी आने की इच्छा जताई थी. जो पूरी नहीं हो पाई.

4. सरकारी नुमाइंदे ही ले रहे 'प्राइवेट' सुविधा, हजार दावों पर भारी पड़ती ये हकीकत

स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट को ही सरकारी अस्पतालों पर भरोसा नहीं रहा. यही कारण है कि स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवा रही हैं. शैलजा भट्ट से पहले सरकार में मंत्री चंदन राम दास, रेखा आर्य और सुबोध उनियाल भी सरकारी सिस्टम पर विश्वास न करते हुए निजी अस्पतालों में इलाज कराते हुए दिखाई दिए थे. जिसके बाद उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

5. पहाड़ों तक पहुंचा टोमैटो फ्लू, श्रीनगर में रोजाना 7 बच्चों में दिख रहे लक्षण

पहाड़ी इलाकों में भी नौनिहाल टोमैटो फ्लू की चपेट में आ रहे हैं. श्रीनगर संयुक्त अस्पताल के बाल रोग ओपीडी में टोमैटो फ्लू से पीड़ित बच्चों की संख्या (Srinagar Tomato flu) में इजाफा हो रहा है. इस बीमारी में बच्चों के शरीर पर टमाटर के आकार और रंग के छाले पड़ जाते हैं. साथ ही बुखार भी आता है. अगर ऐसे ही लक्षण बच्चों में दिखाई दें तो तत्काल नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

6. उत्तराखंड कांग्रेस को फिर लगेगा बड़ा झटका? BJP अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया दावा

रामनगर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि रामनगर में चिंतन शिविर होने जा रहा है, लेकिन यह बीजेपी का शिविर नहीं, बल्कि, सरकार का शिविर होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के और भी कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल होंगे, क्योंकि सीएम पुष्कर धामी का व्यवहार ही ऐसा है.

7. दून विश्वविद्यालय में अनियमितता का मामला, नैनीताल HC ने सरकार से किया जवाब तलब

साल 2014 से 2016 के बीच दून विश्वविद्यालय में फर्नीचर की खरीद को लेकर अनियमितता हुई थी. वहीं, सरकार द्वारा इस मामले की जांच के बाद भी अनियमितता की पुष्टि हुई थी. लेकिन इसके बावजूद भी दून विवि प्रशासन और सरकार ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में याचिकाकर्ता ने कोर्ट से इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

8. Road Safety World Series: लीजेंड्स के अरमानों पर दून के काले बादल फेरेंगे पानी? जानिए मौसम का हाल

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Master Blaster Sachin Tendulkar) और क्रिकेट के बादशाह वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के चौके-छक्के को उत्तराखंड को मौसम रोक सकता है. राजधानी देहरादून में पहली बार होने से जा रहे इतने बड़े स्तर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर बारिश ग्रहण लगा सकती है. उत्तराखंड में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग की माने तो आगामी 25 सितंबर तक उत्तराखंड में बारिश का यही दौर देखने को मिल सकता है.

9. हरिद्वार में महिला पुलिसकर्मी की जांबाजी, पुल से छलांग लगाकर मोबाइल चोर को दबोचा

हरिद्वार में एक महिला ट्रैफिक पुलिस ने पुल से छलांग लगाकर एक मोबाइल चोर को धर दबोचा. वहीं, आरोपी के अन्य 6 साथी मौके से फरार हो गए. मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

10. उत्तराखंड में सड़कों की दुर्गति पर चीफ सेक्रेटरी नाराज, अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी

उत्तराखंड में सड़कों की बदहाल हालत (bad roads in Uttarakhand) पर आम लोगों को हर दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है. मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू (Chief Secretary SS Sandhu) ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details