उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

By

Published : Nov 16, 2021, 7:00 PM IST

मैरिज एनिवर्सरी मनाकर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बिनसर से लौटे. उत्तराखंड में मिले 8 नए कोरोना संक्रमित. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली प्रदूषण के लिए पंजाब-हरियाणा सरकार को ठहराया जिम्मेदार. ऑनलाइन जमीनों की रजिस्ट्री करने वाला बिहार बनेगा पहला राज्य. प्राचीन बैजनाथ झील में बोटिंग शुरू. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news
top ten news

  1. एनिवर्सरी मनाकर बिनसर की हसीन वादियों को 'दीपवीर' ने कहा अलविदा
    अपनी मैरिजएनिवर्सरीमनाकर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अल्मोड़ा के बिनसर से वापस लौट गए. बता दें कि दोनों बिनसर स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे. तीन दिनों तक दोनों ने यहां अपनी छुट्टियां बिताई.
  2. उत्तराखंड में मंगलवार को मिले कोरोना के 8 नए संक्रमित, 6 मरीज हुए स्वस्थ, एक की मौत
    उत्तराखंड में मंगलवार (16 नवंबर) को कोरोना के 8 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, 6 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जबकि, बीते 24 घंटे के भीतर एक मरीज की मौत हुई है.
  3. दून पहुंचे मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली प्रदूषण के लिए पंजाब-हरियाणा सरकार जिम्मेदार
    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत नोएडा वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है. इसके लिए आप नेता मनीष सिसोदिया ने पंजाब और हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इन दोनों राज्यों में जलाई जाने वाली पराली को मुख्य वजह माना है.
  4. कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे के साथी, किसानों के साथ AAP: भगवंत मान
    पंजाब के संगरूर के सांसद भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी किसान संकल्प यात्रा निकाल रही है. गदरपुर पहुंचने पर आप नेता भगवंत मान ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. साथ ही किसानों के मामले में कांग्रेस और बीजेपी को एक दूसरे का साथी बताया. वहीं, सरकार बनने पर उत्तराखंड में 5 चीनी मिलें लगाने की बात भी कही.
  5. IIT रुड़की की पहल, ऑनलाइन जमीनों की रजिस्ट्री करने वाला बिहार बनेगा पहला राज्य
    आईआईटी रुड़की के सहयोग से बिहार में जल्द ऑनलाइन जमीन की रजिस्ट्री शुरू होने जा रही है. बिहार सरकार के प्रस्ताव पर आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने कई दौर की बैठकों के बाद जमीनों की ऑनलाइन खरीद फरोख्त के लिए तकनीक आधारित कंप्लीट सॉल्यूशन सरकार को सौंपा है.
  6. 11 दिसंबर को IMA की पासिंग आउट परेड, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद हो सकते हैं शामिल
    आगामी 11 दिसंबर को होने वाली IMA परेड की सलामी इस बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लेंगे. हालांकि, अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन आईएमए सूत्रों का कहना है कि IMA की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी ले सकते हैं.
  7. अंतरराष्ट्रीय मसाला एवं सब्जी महोत्सव शुरू, कृषि मंत्री बोले- किसानों को मिल रहा बेहतर प्लेटफार्म
    मुनिकीरेती क्षेत्र में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मसाला एवं सब्जी महोत्सव शुरू हो गया है. जिसका शुभारंभ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया. इस महोत्सव का उद्देश्य उत्तराखंड के मसालों और सब्जियों को बढ़ावा देना है. साथ ही किसानों को खेती के प्रति प्रोत्साहित करना है. वहीं, मसाला महोत्सव में कई प्रकार के स्थानीय उत्पादों के स्टॉल गए.
  8. एक सूत्रीय मांग को लेकर परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ का कार्य बहिष्कार
    एक सूत्रीय मांग को लेकर परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन के लिए कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं, जिसके संभागीय परिवहन कार्यालय में सभी कामकाज ठप हो गए हैं.
  9. गोमुख से गंगासागर पैदल यात्रा कर रहे अंतरराष्ट्रीय धावक अतुल कुमार, दे रहे ये संदेश
    अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक अतुल कुमार पर्यावरण का संदेश देने के लिए गोमुख से गंगासागर पैदल यात्रा पर निकले हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान अतुल कुमार गोमुख ग्लेशियर को बचाने व गंगा को प्रदूषण मुक्त करने का संदेश दे रहे हैं.
  10. प्राचीन बैजनाथ झील में बोटिंग शुरू, पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ
    बागेश्वर जिले में प्राचीन बैजनाथ मंदिर समूह काफी प्रसिद्ध है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. अब पर्यटक बैजनाथ के कृत्रिम झील में बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे. यहां पर पर्यटन विभाग ने बोटिंग समेत खेल गतिविधियां शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details