उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून में उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत बैठक, मूल निवास स्वाभिमान रैली को दिया समर्थन, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 21, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 8:08 PM IST

Teerth Purohit Mahapanchayat meeting देहरादून में उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महा पंचायत की बैठक हुई. जिसमें केदारनाथ गर्भ गृह में सोने की परत विवाद, बदरीनाथ मास्टर प्लान के साथ ही दूसरे मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही बैठक में धार्मिक परंपराओं के साथ खिलवाड़ किए जाने पर भी चिंता जताई गई.

Teerth Purohit Mahapanchayat meeting
चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत की बैठक

चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत की बैठक

देहरादून: आज उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत की एक अहम बैठक हुई. बैठक में महापंचायत से जुड़े पदाधिकारियों और गंगोत्री, यमुनोत्री बदरीनाथ, केदारनाथ के पंडे पुरोहितों ने भाग लिया. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में तीर्थ पुरोहितों की ओर से धामों के गर्भ गृहों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर सख्ती से प्रतिबंध लगाए जाने का मामला भी बैठक में उठाया गया.

इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने यात्राकाल की समीक्षा किए जाने के साथ ही केदारनाथ धाम के गर्भ गृह सोना प्रकरण, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कामों से होने वाली समस्याओं का समाधान किए जाने के अलावा चारों धामों की अनादि काल से स्थापित पौराणिक परंपराओं के साथ खिलवाड़ किए जाने पर चिंता जताई. इसके अलावा बैठक में आने वाली 24 तारीख को भू कानून समन्वय समिति के आह्वान पर होने जा रही रैली को महापंचायत की ओर से समर्थन दिया गया. महापंचायत ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत के मामले पर सरकार की ढुलमुल नीति रही है. उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराये जाने की मांग की.

पढे़ं-रोमांच के साथ कर सकेंगे हिमालय दर्शन, भारत में पहली बार उत्तराखंड में उड़ान भरेगा जायरोकॉप्टर, बर्फ में ढके बदरी-केदार का भी हो सकेगा दीदार

महापंचायत के महासचिव डॉक्टर बृजेश सती ने बदरीनाथ धाम में कुबेर गली का जल्द निर्माण किए जाने का भी मसला उठाया. उन्होंने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में शीतकाल के दौरान मानवीय गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाये जाने की मांग की. उन्होंने कहा अनादि काल से चली आ रही परंपराओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसे तीर्थ पुरोहित बर्दाश्त नहीं करेंगे. बदरीनाथ धाम में एक विदेशी मूल के व्यक्ति को शीतकाल में साधना के लिए अनुमति दिए जाने पर भी उन्होंने प्रशासन के कार्य शैली पर सवाल उठाए. इसके अलावा तीर्थ पुरोहितों की ओर से धामों के गर्भ गृहों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर सख्ती से प्रतिबंध लगाए जाने का मामला भी बैठक में उठाया गया.

Last Updated : Dec 21, 2023, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details