उत्तराखंड

uttarakhand

AAP ने संगठनात्मक रूप से तय किये कार्यक्रम, बूथ स्तरीय कमेटियों के गठन के साथ निकायों पर नजर

By

Published : Oct 23, 2022, 7:14 PM IST

आम आदमी पार्टी दिवाली के बाद 26 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक पार्टी के नेताओं को विधानसभा स्तर पर सभी 70 विधानसभाओं में संगठनात्मक समीक्षा करने जा रही है. जिसमें निकाय चुनाव की समीक्षा की जिम्मेदारी और सेक्टर से लेकर वॉर्ड अध्यक्षों के गठन का काम पूरा किया जाएगा.

AAP ने संगठनात्मक रूप से तय किये कार्यक्रम
AAP ने संगठनात्मक रूप से तय किये कार्यक्रम

देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी अपने संगठनात्मक कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है, इस कड़ी में संगठन को बूथ स्तर पर तैयार करने समेत 2023 के निकाय चुनाव पर भी कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं. ऐसे में पार्टी ने त्योहारी सीजन के बीच संगठनात्मक कार्यक्रमों को जारी कर दिया है, इसके तहत पार्टी के छह वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के लिए नामित करते हुए संगठनात्मक तैयारियों पर समीक्षा करने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 26 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक पार्टी के नेताओं को विधानसभा स्तर पर सभी 70 विधानसभाओं में संगठनात्मक समीक्षा के साथ निकाय चुनाव की समीक्षा की जिम्मेदारी दी है, इसमें सेक्टर से लेकर वार्ड अध्यक्षों के गठन का काम पूरा किया जाएगा. वहीं, इसमें खास बात यह है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक पार्टी की तरफ से बूथ स्तर तक की कमेटियों के गठन का लक्ष्य रखा गया है.

AAP ने संगठनात्मक रूप से तय किये कार्यक्रम.

पढ़ें-CM धामी ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई, सुनीं लोगों की समस्याएं

जिसका मकसद आगामी 2023 में होने वाले निकायों तक पार्टी संगठन को मजबूत कर निकायों में दमदार उपस्थिति दर्ज करवाना है. हालांकि, मई महीने तक पार्टी प्रदेश कमेटियों के साथ ही जिलाऔर विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति पहले ही कर चुकी है लेकिन अब राज्य में 2023 के निकाय चुनाव को फोकस करते हुए पार्टी निचले स्तर तक के संगठन के लिए पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी देकर कार्यक्रम तय किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details