DAV देहरादून में हुई मारपीट देहरादून:राजधानी स्थित प्रदेश से सबसे बड़े डीएवी पीजी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान जारी है. छात्र संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता छात्र-छात्राओं से अपने पक्ष में मतदान किए जाने की अपील कर रहे हैं. इसी बीच महाविद्यालय में हंगामे की खबर है.
बताया जा रहा है कि डीएवी पीजी महाविद्यालय में उसे वक्त हंगामा हो गया जब फर्जी आई कार्ड को लेकर आर्यन और एबीवीपी छात्र गुटों में झड़प हो गई. फर्जी आईकार्ड बांटने का आरोप लगाते हुए दोनों ग्रुप आपस में भिड़ गए और दोनों ओर से जमकर झगड़ा हुआ और लात-घूंसे चले. छात्र गुटों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
बता दें कि इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीएवी पीजी महाविद्यालय में पूरा पैनल उतारा है. एबीवीपी से छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए यशवंत पंवार, एनएसयूआई ने राहुल जग्गी को चुनावी मैदान में उतारा गया है, जबकि आर्यन ग्रुप से सिद्धार्थ अग्रवाल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड के कई महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान
चुनावों को लेकर एक तरफ जहां छात्रों में उत्साह है तो वहीं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल कॉलेज में तैनात किया हुआ है. कॉलेज प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए आई कार्ड अनिवार्य किया गया है. आई कार्ड देखने के बाद ही कॉलेज में प्रवेश दिया जा रहा है. बता दें कि, प्रदेशभर में 119 राजकीय और 21 अशासकीय महाविद्यालयों में से अधिकतर में आज चुनाव हो रहे हैं. जीते गए प्रत्याशियों की घोषणा शाम को की जाएगी.