उत्तराखंड

uttarakhand

विकासनगर में 460 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार, मजदूरों को बनाया था ग्राहक

By

Published : Oct 27, 2021, 4:07 PM IST

सहसपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 460 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

विकासनगर में 400 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार
विकासनगर में 400 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार

विकासनगर: देहरादून पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाए हुए है. इसी क्रम में सहसपुर पुलिस सभावाला मार्ग पर पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी.

चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति स्कूटी पर तेज गति से सहसपुर की तरफ आ रहे थे. पुलिस टीम को चेकिंग करते देख स्कूटी घुमाकर वापस लौटने लगे और इसी दौरान स्कूटी गिर गई. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों से पूछताछ की तो स्कूटी की डिग्गी से 460 ग्राम चरस बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क में अवैध निर्माण पर HC सख्त, राज्य और केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सहसपुर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि चेकिंग के दौरान दो लोगों को 460 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया है. जिनके खिलाफ धारा 8 /20/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल रहमान पुत्र खुशनूर निवासी कुशालपुर थाना सहसपुर एवं शहबान पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों दोस्त हैं और पहाड़ की तरफ से अवैध चरस लाकर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के बीच महंगे दाम पर बेचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details