उत्तराखंड

uttarakhand

सच साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी, उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी

By

Published : Oct 8, 2022, 8:46 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 9:39 AM IST

प्रदेश में बारिश (Uttarakhand heavy rain) का दौर जारी है. कई मार्गों पर पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिर रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Uttarakhand Meteorological Department) ने उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के लगते जिलों में बारिश की संभावना जताई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून:उत्तराखंड में लोगों को बारिश से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है. प्रदेश में बारिश (Uttarakhand heavy rain) का दौर जारी है. कई मार्गों पर पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिर रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Uttarakhand Meteorological Department) ने उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के लगते जिलों में बारिश की संभावना जताई थी. साथ ही मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही बारिश की बौछारें पड़ने का अंदेशा जताई है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी (Yellow and red alert issued) किया है.

मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से भारी बारिश का अनुमान जताया था. मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं के कुछ जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछार की संभावना है. ऐसे में येलो और ओरेंज अलर्ट (Yellow Alert in Uttarakhand) जारी कर प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-पिथौरागढ़ के कई इलाकों में भारी बर्फबारी, पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले

देहरादून का मौसमः देहरादून में आज सुबह बारिश हुई है. हालांकि दिन आगे बढ़ने के साथ बारिश रुक गई. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.

आज का तापमान

हल्द्वानी में झमाझम बारिश:शुक्रवार देर रात से हल्द्वानी और उसके आसपास क्षेत्र में भारी बरसात हो रही है. बरसात के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. भारी बारिश को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सभी थाने चौकियों और बाढ़ चौकियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा जिले में आपदा प्रबंधन तंत्र के साथ ही सरकारी मशीनरी को भी एक्टिव रहने को कहा गया है.
पढ़ें-गुलदार ने 10 साल की बच्ची को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

भारी बारिश के चलते खेत में खड़ी धान की फसल गिर रही है. भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल ने जिले के आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूलों की शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी है. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने लोगों से बेवजह पहाड़ों पर और नदी नालों के किनारे ना जाने की अपील की है. बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर यानि आज कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना जताई थी. जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में सीमावर्ती जनपद पिथौरागढ़ और चंपावत में अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है.

पिथौरागढ़ में हाईवे बाधित:सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में घाट रोड पर दिल्ली बैंड पर मलबा आने से टनकपुर व अल्मोड़ा को जाने वाला हाईवे पिछले 24 घंटे से बंद है. प्रशासन मलबे को हटाने का काम कर रहा है, लेकिन पहाड़ी से मलबा लगातार सड़क पर गिर रहा है. जिसके चलते सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में अल्मोड़ा और टनकपुर जाने वाले वाहनों को बाया बेरीनाग होते हुए भेजा जा रहा है. लगातार गिर रहे मलबे को देखते हुए मौके पर पुलिस प्रशासन के कर्मी को तैनात किया गया है.

Last Updated : Oct 8, 2022, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details