उत्तराखंड

uttarakhand

मां की डांट से किशोरी ने खाई में लगाई छलांग, अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jan 31, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 11:23 PM IST

मां की डाट से नाराज नाबालिग किशोरी ने गलोगी पावर हाउस के पास खाई में छलांग लगा दी. खाई में छलांग लगाने के बाद किशोरी बुरी तरह घायल हो गई. जिसके बाद राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

Mussoorie
मां की डांट से किशोरी ने खाई में लगाई छलांग

मसूरी:देहरादून रोड पर गलोगी पावर हाउस के पास एक किशोरी ने अचानक खाई में छलांग लगा दी. किशोरी के छलांग लगाते ही आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां नाबालिग किशोरी का इलाज चल रहा है.

मां की डांट से किशोरी ने खाई में लगाई छलांग, अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि किशोरी का सुबह उसकी मां के साथ झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद से ही किशोरी परिवार से गुस्सा थी. जिसके बाद शुक्रवार सुबह वह घर से निकली और खाई में जाकर छलांग लगा दी. खाई में छलांग लगाने के बाद किशोरी बुरी तरह घायल हो गई.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक: संदिग्ध छात्रा AIIMS में भर्ती, चीन में करती है पढ़ाई

मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि एक किशोरी की खाई में छलांग लगाने की सूचना मिली थी. किशोरी को खाई से रेस्क्यू कर देहरादून इलाज के लिए भेजा गया है. घटना की सूचना किशोरी के परिजनों की दे दी गई है. घटना की जांच की जा रही है.

Intro:summary
मसूरी देहरादून रोड पर गलोगी पावर हाउस के पास एक नाबालिक किशोरी ने अचानक खाई में छलांग लगा दी जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया वही खाई में गिरने के बाद किशोरी बुरी तरह घायल हो गई है बताया जा रहा है कि किशोरी का सुबह उसकी मां के साथ झगड़ा हुआ था


Body:झगड़े के बाद से ही किशोरी परिवार से गुस्सा थी शुक्रवार सुबह वह घर से निकली और खाई में जाकर छलांग लगा दी राहगीरों ने किशोरी को देखा तो पुलिस को सूचना दी

घटना की सूचना पर मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस घटनास्थल पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से किशोरी को खाई से निकाला इसके बाद उसे देहरादून दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है
मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि किशोरी के द्वारा खाई में छलांग लगाने की सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और किशोरी को खाई से निकाल कर दून अस्पताल देहरादून भेजा गया वही किशोरी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है उन्होंने कहा कि किशोरी मसूरी में रहने वाली है और सुबह अपनी मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिससे नाराज होकर वह अचानक घर से चली गई वह मसूरी से किसी से लिफ्ट लेकर वहां गलोगी पावर हाउस पहुंची और वहां पर उसने खाई में छलांग लगा दी उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है


Conclusion:सर इस खबर के कुछ विजुअल्स और बाइट मेल से भेजे गए
Last Updated :Jan 31, 2020, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details