उत्तराखंड

uttarakhand

प्रेम नगर और सहसपुर के थाना प्रभारी बदले गए, लंबे समय से मिल रही थी शिकायत

By

Published : Nov 4, 2022, 9:05 AM IST

देहरादून जिले के दो थाना प्रभारियों को बदला गया है. सहसपुर थाना प्रभारी नरेश राठौर को पुलिस लाइन अटैच किया गया है. प्रेम नगर थाना प्रभारी दीपक रावत का कद घटाते हुए उन्हें नए इंचार्ज प्रदीप बिष्ट के अधीन नियुक्त किया गया है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इन थानों की लगातार मिल रही शिकायतों पर ये एक्शन लिया है.

SSP Dalip Singh Kunwar
देहरादून समाचार

देहरादून: जनपद के महत्वपूर्ण प्रेमनगर और थाना सहसपुर से लगातार जनता से जुड़ी एक के बाद शिकायतें आ रही थी. इसी के मद्देनजर आखिरकार एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक्शन ले ही लिया है. शुक्रवार तड़के ही थाना प्रेमनगर और सहसपुर के दोनों प्रभारियों को वर्तमान जिम्मेदारी से हटा दिया गया है. सहसपुर थाना प्रभारी नरेश राठौर को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है. प्रेम नगर प्रभारी दीपक रावत का कद घटाते हुए उन्हें प्रेमनगर थाने के नए इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट के अधीन SSI के रूप में नियुक्त किया गया है.

देहरादून जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण और विवादों में रहने वाले सहसपुर थाना प्रभारी नरेश राठौर को प्रशासनिक आधार पर हटाते हुए उनकी जगह एसपी देहात कार्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर गिरीश नेगी को सहसपुर थाने का नया इंचार्ज बनाया गया है.

पुलिस ट्रांसफर लेटर

ट्रांसफर सूची
1- सहसपुर थाना प्रभारी नरेश राठौड़ पुलिस लाइन अटैच
सहसपुर के नए थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर गिरीश नेगी
2- प्रेम नगर थाना प्रभारी दीपक रावत प्रेम नगर में एसएसआई नियुक्त
प्रेम नगर के नए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट

सहसपुर थाने पर थे लंबे समय से गंभीर आरोप:बता दें कि आरोप के मुताबिक थाना सहसपुर पुलिस काफी समय से जनता से जुड़ी कई शिकायतों पर अनदेखी के चलते विवादों में हैं. थाना पुलिस पर इलाके के ग्राम प्रधान से मारपीट से लेकर इलाके में भू माफियाओं सहित ड्रग्स तस्करी और खनन करने वालों को संरक्षण देने जैसे कई आरोप लगते रहे हैं. इतना ही नहीं हाल ही दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला की थाने में तहरीर देने के बावजूद सुनवाई ना होने पर पीड़ित महिला द्वारा आत्महत्या का मामला जैसे कई आरोप सहसपुर प्रभारी पर लगते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस महकमे में फेरबदल, STF SSP अजय सिंह का तबादला, अब आयुष संभालेंगे कमान

यही कारण रहा कि आखिरकार एसएसपी ने वर्तमान थाना प्रभारी को हटा नए थाना प्रभारी के रूप में सब इंस्पेक्टर गिरीश नेगी को नियुक्त किया है. उधर दूसरी ओर थाना प्रेमनगर प्रभारी की भी लगातार लंबे समय से जनता से जुड़ी शिकायतों पर लापरवाही के चलते उनको थानेदार के पद से हटाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details