उत्तराखंड

uttarakhand

सहकारिता बैंक भर्ती अनियमितता के मामले में होगी SIT जांच, गृह विभाग से किया गया पत्राचार

By

Published : Mar 31, 2021, 4:40 PM IST

सहकारिता बैंक में भर्ती के मामले में अनियमितता पाए जाने पर विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने SIT गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं. सहकारिता विभाग की ओर से इसको लेकर गृह विभाग से पत्राचार भी किया गया है.

Dehradun
सहकारिता बैंक भर्ती अनियमितता के मामले में होगी SIT जांच

देहरादून: हरिद्वार में जिला सहकारी बैंकों में हुई भर्ती में अनियमितता पाए जाने के मामले में मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए जल्द ही SIT गठित की जाएगी. इसको लेकर सहकारिता विभाग की ओर से गृह विभाग से पत्राचार भी किया गया है.

ये भी पढ़ें:जॉलीग्रांट से उड़ानों का बदला समय, सात नई फ्लाइट भी होंगी शुरू, ये रहा टाइम टेबल

बता दें कि सहकारिता बैंक में भर्ती के मामले में अनियमितता की शिकायत मिली थी, जिस पर विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने SIT गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद अब SIT की टीम इस मामले में जांच कर अपनी रिपोर्ट 1 हफ्ते के भीतर उच्चाधिकारियों को सौंपेगी. वहीं, अनियमितता के आरोपों से घिरे अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर अपना जवाब दाखिल करना होगा. इसके अलावा भर्ती कर्मचारियों की जवाबदेही तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details