उत्तराखंड

uttarakhand

मसूरी में गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, तीन पर्यटक हुए घायल

By

Published : Mar 1, 2022, 5:37 PM IST

मसूरी में धनौल्टी घूम कर वापस लौट रहे पर्यटकों की कार गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. यह हादसा सुवाखोली के पास हुआ है. पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

Mussoorie car accident
गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो कार

मसूरीःसुवाखोली के पास एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए.हालांकि इस घटना में उन्हें मामूली चोटें आईं हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका उपचार किया गया.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर के समय सुवाखोली से एक किलोमीटर पहले मसूरी की ओर आ रही स्कॉर्पियो कार संख्या UP 16 DP 9916 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें सवार तीन लोग देवेश सिंहनिवासी सिकंदराबाद उत्तर प्रदेश, कुणाल ठाकुर निवासी मयूर विहार दिल्ली और ललित शर्मा निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश मामूली रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंःलालकुआं में सरसों के तेल से भरा ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

वहीं,मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया गया. मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है. घटना की सूचना घायलों परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल, तीनों लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है और सभी सुरक्षित हैं. सभी पर्यटक धनौल्टी घूमकर मसूरी वापस लौट रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details